सांसदखेलमहाकुंभ:वॉलीबॉल फाइनल मैच में बस्ती नगर को हराकर साऊंघाट बनी विजेता

 
 
बस्ती।
 
सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के आठवें दिन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में  कर्मचारी नेता राम आधार पाल, जगदीश शुक्ल, अनूप खरे, राजेश पाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनिल दूबे, पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष मनोज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न खेलों का शुभारंभ किया।बुधवार को पहला मैच फुटबाल जूनियर बालक का फाइनल मैच रितिक बनाम अभिषेक के बीच हुआ। अभिषेक ने 1-0 से रितिक को हराकर विजेता बने। दूसरा मैच फुटबाल फाइनल जुनियर बालिका क्रान्ती गौतम बनाम गुडडी के बीच हुआ।
 
क्रान्ती ने गुडडी को 2-0 से मात देकर विजेता बनी। तीसरा मैच सीनियर बालिका मुस्कान पाण्डेय बनाम संस्कृति के बीच खेला गया। जिसमें मुस्कान ने संस्कृति का 3-0 से पराजित किया।लांग जम्प सीनियर बालक में अम्बेश पाल प्रथम, गोलू सिंह द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जुनियर बालक मे रामकेश प्रथम, देवांश पाण्डेय द्वितीय, अनूप कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे।
 
सीनियर बालिका मे गुडिया भास्कर प्रथम, अर्पिता द्वितीय एवं प्रतिभा यादव तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका मे प्रिया उपाध्याय प्रथम, सोनम द्वितीय एवं रजनी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर सीनियर बालिका मे संजना राजभर प्रथम, दीपलता द्वितीय, ज्योति यादव ने तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका मे अनुप्रिया प्रथम, अरिष्का द्वितीय एवं काजल चौधरी तृतीय स्थान काबिज रही। सीनियर बालक मे कपिल प्रथम, सूरजपाल द्वितीय एवं विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक मे चन्द्रभान प्रथम, सौरभ द्वितीय एवं आदित्य यादव ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाये।खो-खो जूनियर बालक का फाइनल मैच बहादुरपुर बनाम बस्ती नगर के बीच खेला गया। जिसमें बहादुरपुर विजेता रही। जूनियर बालिका का मैच हर्रैया बनाम दुबौलिया के बीच हुआ। रोमांचक मैच मे हर्रैया ने दुबौलिया को हराकर विजेता घोषित हुआ। बास्केटबाल का फाइनल मैच स्टेडियम जुनियर बनाम सेन्ट बेसिल से हुआ। इसमें स्टेडियम जुनियर ने 55-46 से सेन्ट बेसिल को कड़ा टक्कर देते हुए स्टेडियम जूनियर विजेता बना।
 
वालीबाल सीनियर बालक का फाइनल मैच साउघाट बनाम बस्ती नगर खेला गया। साउघाट ने संघर्ष करते हुए बस्ती नगर को पछाड़कर विजेता बनाशतरंज जूनियर बालिका के खेले गये मुकाबले मे आकृति प्रथम, अनन्या द्वितीय तथा श्रृष्टि जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक मे ओम नरायन शुक्ला प्रथम अमर बहादुर द्वितीय, रवि प्रकाश मिश्रा तृतीय पर रहे। जुनियर बालक मे शिवांश त्रिपाठी प्रथम श्याम ललित द्वितीय एवं सुब्रत चौहान ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सीनियर बालिका मे जया सिंह प्रथम ईशा श्रीवास्तव द्वितीय एवं रिया चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बास्केटबाल सीनियर बालिका फाइनल मैच महिला सीनियर स्टेडियम बनाम आरएन सिंह महिला के बीच खेल गया। जिसमें महिला सीनियर स्टेडियम ने एक तरफा मुकबले मे मात देते हुए विजेता रही। मीडिया प्रोफाइल नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, रामकुमार एंव निर्णायक मे  विजय प्रकाश चौधरी, फैजान अहमद, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, राममणि, जितेन्द्र, मंजेश राजभर, सुरेन्द्र, मुस्तकीम खान, रोहित सिंह, अनिल यादव, राहुल उपाध्याय, विनोद कुमार, राकेश सिंह अंकित सांसद खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों को सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे।  
 
- सांस्कृतिक संध्या में छाया प्रस्तुतियों का जादूसांसद खेल महाकुंभ में मंगलवार की देर रात तक चले सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पूरा जोर लगाकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता शाम 5 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला। जिसका लुफ्त लेते हुए बड़ी संख्या में दर्शक झूमते हुए नजर आए।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों की प्रस्तुति का विवरण देते हुए मीडया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एकल नृत्य में अंशिका, अमृता संजना, नित्या, कोमल, सेजल, मरियम, नैना, सिमरन, सुष्मिता शर्मा, कशिश शर्मा ने प्रतिभाग किया। सामूहिक नृत्य सोनम ग्रुप, आस्था ग्रुप तथा दीपिका ग्रुप ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति किया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने दीप प्रज्वलित करके किया।
 
               सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न कराने की व्यवस्था में लगे निर्णायक मंडल में कवियत्री डॉ. शिवा त्रिपाठी 'सरस', प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नवोदय विद्यालय की संगीत प्रवक्ता अनीता श्रीवास्तवा तथा सांसद खेल महाकुंभ की संयोजक नीलम सिंह, सांस्कृतिक प्रतियोगिता संयोजक मुस्लिमा खातून उपस्थित रही।राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज
- गुरुवार की शाम कवियों के नाम दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन की पूर्व संध्या पर गुरुवार 28 दिसंबर को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम 5 बजे से स्टेडियम में प्रख्यात कवि डॉ भुवन मोहिनी, प्रियांशु गजेंद्र, अमन अक्षर, विकास बौखल तथा शिवकुमार व्यास का आगमन हो रहा है। कहा कि कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। कवि सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए किसी भी पास इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर समय से आकर सभी श्रोता अपना स्थान सुनिश्चित कर लें।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP