सांसद खेल महाकुंभ: समापन की ओर बढ़ रहा खेल महाकुंभ, बेहतर प्रदर्शन को प्रयासरत प्रतिभागी

बस्ती।
 
बस्ती की माटी, बस्ती का दम। आओ मिलकर खेले हम। का संकल्प लेकर मंगलवार को सांसद खेल महाकुंभ के सातवें दिन जनपद के ग्रामीण एवं शहरी खिलाड़ियों का एक संयुक्त मंडल अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में बस्ती के मैदान में खेल प्रतिभा का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नाम उजागर करने के प्रयास से संकल्पित होकर अपने खेल कौशल का प्रतिभाग किया।
 
 सांसद खेल महाकुंभ के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने विभिन्न खेलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खो-खो जूनियर बालिका के मैच हर्रैया बनाम दुबौलिया के बीच हुआ। हर्रैया 2-0 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बहादुरपुर बनाम हर्रैया हुआ जहा हर्रैया ने बहादुरपुर को 3-0 से हराया। जूनियर बालक खो- खो के मैच मे बहादुरपुर बनाम रामनगर हुआ बहादुरपुर ने रामनगर को 2-1 से पराजित किया।
 
दूसरा मैच कुदरहा बनाम बस्ती नगर हुआ जहा पर बस्ती नगर ने 2-0 से कुदरहा को एक तरफा हराया। क्रिकेट जूनियर बालक का सेमीफाइनल मैच बस्ती सदर बनाम परशुराम के बीच खेला गया जहा पर बस्ती सदर ने 26 रन से परशुरामपुर का कडे मुकाबले मे हरा दिया।। वही दूसरा मैच कप्तानगंज बनाम दुबौलिया के बीच हुआ। कप्तानगंज ने 03 विकेट से दुबौलिया को मात दी। कबडडी जूनियर बालक का मैच कप्तानगंज बनाम कुदरहा के बीच हुआ। कप्तानगंज ने 30-10 से कुदरहा से हराया।
        निर्णायक की भूमिका मे शिव शंकर यादव, रणधीर यादव, मंजीत सिंरताज सिंह, सुनील, एमपी त्रिपाठी, राकेश सिंह आदि रहे कार्यालय कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, रामकुमार वर्मा सांसद खेल महाकुम्भ को और भव्य बना रहे है।
 

- सांसद खेल महाकुंभ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 28 को

 
आगामी 28 दिसंबर को संसद खेल महाकुंभ के तत्वाधान में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में देश के जाने माने अंतरराष्ट्रीय कवियों का आगमन हो रहा है। यहाँ आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ शाम 5 बजे से होगा यह जानकारी मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने दी।
             सांसद खेल महाकुंभ की समापन संध्या पर गुरुवार को देश के नाम की कवि और कवित्रियों का आगमन हो रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कवि प्रियांशु गजेंद्र के नेतृत्व में वरिष्ठ कवियत्री डॉक्टर भुवन मोहिनी, अमन अक्षर, विकास बौखल तथा शिवकुमार व्यास के साथ ही बस्ती के स्थानीय कवियों का आगमन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी ने इस अवसर बस्ती जनपद के समस्त साहित्य और काव्य प्रेमियों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
 

- कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में जुटे कार्यकर्ता

 
10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ कोष कुशल संपन्न कराने में लगे वॉलिंटियर आयोजन की सफलता से काफी प्रसन्न है। प्रशासनिक कार्य, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, पंजीकरण, सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, प्रचार-प्रसार, नगर सजावट, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की देखरेख, पांडाल, मंच, साउंड, विद्युत, पानी की व्यवस्था, भोजन एवं जलपान, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटे हैं।
 
                    इन व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ता राकेश श्रीवास्तव, अनूप खरे, रोली सिंह, केके दूबे, जगदीश शुक्ल, सरोज मिश्र, अर्जुन उपाध्याय, अरविंद पाल, प्रमोद पांडेय, नितेश शर्मा, सुनील सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राकेश शर्मा, प्रदीप पांडेय, भावेश पांडेय, अमृत कुमार वर्मा, बालकृष्ण त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, अभिषेक कुमार, नीरज पांडेय, आदित्य श्रीवास्तव, ब्रम्हदेव यादव, बृजभूषण पांडेय, दुष्यंत विक्रम सिंह, आलोक पांडेय, अभिनव उपाध्याय, मनोज ठाकुर, रविचंद्र पांडेय, चंद्रमोहन लाल श्रीवास्तव, अखंड प्रताप सिंह, अवनीश सिंह, गौरव त्रिपाठी, राजा पांडेय, अभिषेक पटेल, वैभव पांडेय, विपिन कुमार, अशोक दूबे, सुधाकर सिंह, सुखराम गौड़, रिंकू दूबे, उमेश पांडेय, अंकित पांडेय, भूपेंद्र सिंह, सुधाकर सिंह, विद्यामणि सिंह, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, दिव्यांशु दूबे, गोविंद दूबे, श्रुति अग्रहरी, अंकित पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, हिमांशु सोनी, अनूप पांडेय, चंद्रशेखर मुन्ना, धर्मेंद्र जायसवाल, अभय शंकर शुक्ल, हिमांशु सोनी, ओमकार चौधरी, धर्मेंद्र जयसवाल, अजय शंकर शुक्ल, रजत विश्वकर्मा, शिवम शर्मा, संजय चौरसिया, डिंपल श्रीवास्तव, दीपक सोनी, आदेश श्रीवास्तव, देवांश जायसवाल, प्रशांत गिरी पूरी निष्ठा और तन्मयता से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाते हुए समापन की ओर बढ़ रहे हैं।
 

- खिलाड़ियों को संजीवनी दे रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी

 
 सांसद खेल महाकुंभ में अपने खेल प्रदर्शन के दौरान चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के त्वरित इलाज के लिए आयोजन समिति ने मेडिकल टीम और एंबुलेंस का व्यवस्था किया है। स्वास्थ्य टीम के सदस्य विभिन्न खेलों के ग्राउंड पर तत्काल आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कर रहे हैं।
 
             आयोजन समिति के मेडिकल विभाग के संयोजक डॉ वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को ग्राउंड में विभिन्न खेलों के कुल 87 चोटिल और घायल प्रतिभागियों का इलाज किया गया। इस दौरान उनके साथ मेडिकल टीम के सह संयोजक डॉ. नवीन श्रीवास्तव, अमित मणि पांडेय, राजकुमार चौधरी, डॉ नफीस अहमद, बृजेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, रागिनी राव, संजय वर्मा, अविनाश सिंह, निधि राव, सन्नो दुबे, अंजू,  प्रेमनाथ, रमेश चंद्र चौधरी, हृदय राम, श्याम सुंदर यादव, राघवेंद्र सिंह, कपिल वर्मा, डॉ प्रशांत त्रिपाठी, डॉ पूजा श्रीवास्तव, वेदांत सिंह, राम मोहन पाल, डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ वेदांत सिंह, अमित मणि पांडेय, डॉ अरुण सोनकर, डॉ कवींद्र शुक्ला, डॉ निखिल नायक, अवि सिंह, संजय पटेल, रत्नेश मणि त्रिपाठी ,अंजू ज्योति, शिवकुमार गोंड , डॉ राम प्रकाश, डॉ असीम खान, सन्नो दुबे, विनोद कुमार पांडेय, दयाशंकर मिश्र, श्याम कुंवर श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाएं दी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP