Kushinagar : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल सहित पांच गिरफ्तार

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपराधों का खुलासा करते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक साईबर, प्रभारी निरीक्षक हाटा, थानाध्यक्ष कप्तानगंज मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बीते रविवार को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत गौनरिया से पकड़ी मदरहाँ जाने वाले सड़क मार्ग पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साईकिल वाहन आते दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो वाहन पर सवार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से गोली चलाई गयी जबाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त सुधीर सैनी पुत्र राममूरत सैनी साकिन बैदौली बाबू थाना बासगांव जनपद गोरखपुर घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 04 अन्य बदमाश सुरजीत बिन्द पुत्र रामवृक्ष बिन्द साकिन बैदौली बाबू थाना बासगांव जनपद गोरखपुर, इरफान पुत्र मुन्ना साकिन पसवेडा थाना कर्वी जीआरपी कर्वी जनपद चित्रकुट, रामकुमार उर्फ गुड्डू निषाद पुत्र बेचन साकिन रामनगर करजहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, सीताराम निषाद पुत्र तुफानी निषाद साकिन रामनगर करजहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को एक संगठित अन्तर्राज्यीय चोरी व साईबर आर्थिक अपराधों में संलिप्त गैंग है। 

उल्लेखनीय है कि 05 अभियुक्तों को विरुध्द प्रदेश के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। मु.अ.सं.574/2023 धारा 379,419,420 भादवि थाना कप्तानगंज कुशीनगर से अभियुक्त सुधीर सैनी, सुरजीत बिन्द, इरफान वांछित और 25,000-25000/- रुपये के पुरस्कार घोषित थे। मौके से तथा उनकी निशानदेही पर एक अदद कन्ट्री मेड पिस्टल 32 बोर, कुल 03 अदद फायर सुदा खोखा कारतूस 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, कुल 04 अदद देशी अवैध तमन्चा 315 बोर व 20 अदद जिन्दा अवैध कारतूस 315 बोर, कुल 55 अदद ए टी एम कार्ड भिन्न-भिन्न पीडितों के चोरी व धोखाधड़ी के, अपराध में प्रयुक्त 01 अदद लग्जरी चार पहिया वाहन जाईलों महेन्द्रा कम्पनी, रंग सफेद, अपराध में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल टी वी एस रेडान, रंग काला, एक अदद चोरी की मोटर साईकिल अपाची सफेद माल मुकदमाती थाना अहिरौलीबाजार कुशीनगर, अभियुक्तगणों के कब्जे से जनपद के भिन्न-भिन्न थानों के चोरी के मुकदमों के 20,000/- रु0 नकद।, चोरी के अपराध में प्रयुक्त किये गये गृह भेदन के उपकरण नकब आदि 01 दर्जन, अपराध में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी, कूटरचित मोहरे 08 अदद व अपराध में प्रयुक्त फर्जी आरसी 04 अदद, चोरी गये आभूषण पीली व सफेद धातु थाना हाटा कुशीनगर से संबंधित, कुल 04 अदद कूटरचित व प्रतिरुपित गाड़ी की नम्बर प्लेट की बरामदगी की गयी बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 574/2023 धारा 379/419/420/307/467/468/471/120बी/411 भा.द.वि. थाना कप्तानगंज में धारा 457,380,411,467,468,471,120बी,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवस्य विधिक कार्यवाही की जा रहा है।

अपराधियों के अपराध का पुलिस ने किया खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों का पुर्व से काफी लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है, पहले पुर्व में 05 अपराधी चोरी,लूट जैसे अपराधों में पकड़े जा चुके हैं तथा सीमावर्ती जनपद गोरखपुर में इनके विरुध्द गैंगेस्टर एक्ट में चालान हो चुका है तथा जिसमें सुरजीत विन्द उर्फ छोटेलाल वर्तमान में थाना चौरा-चौरा जनपद गोरखपुर से गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है। इन सभी अभियुक्तों की मुलाकात देवरिया जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान हुई थी वहीं देवरिया जेल में इन लोगों ने आपस में मिलकर जेल से बाहर आकर गैंग बनाने की योजना बनायी तथा 05 अभियुक्तगण जब जेल से बाहर आये तो इन्होने चोरी व होईवे पर सुनसान स्थान पर खड़े ट्रकोंव गाड़ीयों से डीजल चुराने का कार्य करते हैं व साईबर अपराध में जनता के भोले-भाले लोगों से उनका एटीएम चोरी कर/धोखा-धड़ी से उनको दुसरा एटीएम बदलकर उनके एटीएम से पैसा हडप लेते थे। इस अपराध के अंजाम देने के लिए इनके द्वारा चोरी की मोटर साइकिलों का प्रयोग किया जाने लगा साथ ही साथ 04 पहिया वाहनों का भी उपरोक्त अपराध में इस्तेमाल करने लगें तथा उपरोक्त 04 पहिया या 02 पहिया वाहनों में ये बैंको व एटीएम के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में शिनाख्त छुपाने के लिए इन गाड़ीयों में कूटरचित नम्बर प्लेटों व इसी से संबंधित आरसी (कूटरचित) का इस्तेमाल करते हैं और समय समय पर नम्बर बदल देते हैं।

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP