15 जिंदा चमगादड़ों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 
 
लखनऊ। 
 
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों की सहायता से जंगल के पकड़कर खाने में प्रयोग करने वाले एक अभियुक्त को 15 जिंदा चमगादड़ों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
 
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मलिहाबाद कोतवाली के उप निरीक्षक संजय कुमार कांस्टेबल शनि यादव,रोहित यादव व वन विभाग टीम के वन दरोगा मुकद्दर अली वन रक्षक दिलीप चौहान ने माल थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव निवासी राजेश पासी पुत्र पुतई को मलिहाबाद क्षेत्र के मधवापुर गांव की पुलिया के पास पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से 15 जिंदा चमगादड़ बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि जिंदा चमगादड़ों को पकड़कर खाने में प्रयोग करता हूं। पुलिस ने राजेश पासी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायाल भेज दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP