लापता नवयुवक को धरने में लेकर पहुंचे एसडीम व एसएसपी

सीतापुर से वसीम बेग 
 
महमूदाबाद-सीतापुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की अगुवाई में लगभग 35-40 दिन पूर्व से लापता नवयुवक के बारे में पता लगाने में विफल रही महमूदाबाद पुलिस से आक्रोशित होकर परिजनों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तहसील प्रांगण में जो धरना प्रदर्शन आरंभ किया गया था,
 
उसे आज एडिशनल एसपी व एडीएम सीतापुर से वार्ता हो जाने के उपरांत समाप्त कर दिया गया।महमूदाबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिश्रिखा निवासी सुनील कुमार पुत्र संतोष कुमार गांव से अचानक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था,
 
जिसके पश्चात सुनील कुमार की मां द्वारा कोतवाली में अपहरण हो जाने सम्बन्धी तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम सिरौली निवासी रामनरेश बाबा व ग्राम मिश्रिखा निवासी विक्रम सिंह के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन शुरू की पुलिस द्वारा रामनरेश बाबा और विक्रम सिंह को हिरासत में लिया गया था, विदित हो कि कोतवाली परिसर में रामनरेश बाबा जिसे तांत्रिक भी कहा जाता है वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करने के बाद उसे डॉक्टरों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया था हालांकि कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान का कहना है
 
 
कि पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा होगा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं से वार्ता करने कल आए एडिशनल एसपी व एडीएम सीतापुर ने कार्यकर्ताओं व लापता नवयुवक की मां की बातों को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा अथक प्रयास करके किया जाएगा और जो लोग इस अपराध में शामिल है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कल एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महमूदाबाद को सौंप दिया था
 
 
सुनील की बरामदगी न होने पर धरना स्थल से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा करने की बात ज्ञापन में कही गई थी जबकि संगठन के जिला प्रभारी राम आधार ने कहा कि नायब तहसीलदार को 12 दिसंबर को एक ज्ञापन दिया गया था और कहा गया था कि यदि सुनील नहीं मिला तो हम लोग 21 दिसंबर से धरना तहसील में आरंभ करेंगे, जिसके परिपेक्ष्य में हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,
 
उन्होंने बताया कि आज एडिशनल एसपी व एडीएम से वार्ता हो जाने के उपरांत धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है, हालांकि जिला प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो टाइम दिया गया है यदि तब तक लापता नवयुवक नही मिलता है तो हम लोग मुख्यमंत्री से लखनऊ जाकर मिलेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters