बरबर नगर पंचायत टाउन एरिया को लगा भ्रष्टाचार का रोग सभासद लगातार लगा रहे गंभीर आरोप

सभासदों ने लगाया अज्ञानता से हस्ताक्षर करवाने का आरोप अधिशासी अधिकारी को दिया था शिकायती पत्र

बरवर खीरी ।
 
कस्बे की टाउन एरिया पर निरंतर सभासदगण भ्रष्टाचार को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं लगातार अखबारों की सुर्खियां सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाला  नगर पंचायत बरबर विवादों के घेरे में घिरता नजर आ रहा है नगर पंचायत के सभासदों ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ बिंदुओं को लेकर नगर पंचायत को प्रस्ताव दिया था
 
ताकि प्राथमिकता के तौर पर उक्त कार्य ही किए जाएं विश्वास अज्ञानता कारण हम सदस्य गण द्वारा प्रोसिडिंग रजिस्टर सामने नहीं बंद कराई और ना ही कोई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की नगर के  अध्यक्ष संजय शर्मा  के कुछ चहेतों से ज्ञात हुआ कि विगत बैठक में 20 से 28 प्रस्ताव 2 साल तक के लिए लिखे गए हैं अब इन लोगों को कोई आवश्यकता नहीं चाहे कितना भी विरोध करें तब हम सभासद लोग माननीय अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष नगर पंचायत बरबर से कई बार मौखिक प्रोसिडिंग रजिस्टर दिखाने की मांग की प्रोसिडिंग रजिस्टर में 15 से 20 प्रस्ताव लिखे गए तब हम लोगों ने शपथ ग्रहण से आज दिनांक तक का व्यय की मांग की लेकिन आज तक आय व्यय रजिस्टर नहीं दिखाया गया
 
अतः विवस होकर 19 जुलाई 2023 को सारे सदस्य गणों द्वारा प्रोसिडिंग रजिस्टर में लिखे प्रस्तावों की छाया प्रति की मांग की लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय शर्मा व अधिशासी अधिकारी द्वारा हम लोगों द्वारा लिखाए गये प्रस्तावों पर ना कार्य कर अपने मनमाने लिखे प्रस्तावों पर कार्य कर धड़ल्ले से भुगतान किया जा रहा है जिससे यह प्रतीत होता है नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी  जनहित में कार्य न कर अपने मन माफिक प्रस्तावों पर कार्य सिर्फ कागजों तक में सीमित है जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है नगर पंचायत द्वारा खरीदी गई लाइट की गुणवत्ता व रेट से भ्रष्टाचार स्पष्ट झलकता है फिलहाल नगर पंचायत बरबर विवादों के घेरे में गिरती हुई नजर आ रही है सभासदों द्वारा लगाया जा रहे हैं आरोप प्रत्यारोप लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं
 
चाहे फर्जी बिलिंग का मामला हो चाहे नगर पंचायत कार्यालय के अंदर से गायब बैटरियों का मामला हो आदि मामलों को लेकर नगर पंचायत के सभासदगण लामबंद है और कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं इतना ही नहीं अभी चंद दिन पहले वायरल वीडियो में सभासदों ने धरना प्रदर्शन करने का भी अल्टीमेटम दिया था।

About The Author: Swatantra Prabhat UP