डीएम एसपी ने बलिदान दिवस पर शहीद अशफ़ाक उल्ला खां की मजार पर पहुंचकर की चादरपोशी

शाहजहांपुर

 

 शाहजहांपुर में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर पहुंचकर चादरपोशी करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

काकोरी कांड के महानायकों में अशफाक उल्ला खां के बलिदान को याद करते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि इन्हीं वीर बलिदानियों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं देश की आजादी में इनका अभूतपूर्व योगदान है। वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने चादर चढ़ाने के दौरान अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां को याद करते हुए कहा कि इन्होंने देश की आजादी के लिए जो संघर्ष किया है और अपने प्राणों को न्योछावर किया है

 

उसका ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। इन वरदानियों ने अपने जीवन काल में देश को आजाद करने का जो सपना देखा था उसे साकार किया है। अंग्रेजों की हुकूमत को खुला चैलेंज देने वाले इन अमर बलिदानों की वजह से ही देश आजाद हुआ है। इसलिए हम सब भारतवासियों को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

About The Author: Swatantra Prabhat UP