कुशीनगर : डीआईजी ने थाने का निरीक्षण कर सुनी संभ्रांत लोगों की बाते

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे0 रविन्दर गौड द्वारा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में आज सोमवार को थानों के निरीक्षण के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। आवास, निर्माणाधीन भवन, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिया। साथ ही मिशन शक्ति कक्ष व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। डीआईजी द्वारा थानें के बीपीओ, समस्त पुलिस कर्मियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ सम्मेलन की गयी। ग्राम प्रहरियों को साफा भेंट कर सम्मानित किया गया एवं साईकिल प्रदान की गयी एवं उनसे वार्ता कर उनका हाल जानने के साथ क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। 
वहीं डीआईजी द्वारा थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया, पीआरओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP