खेलकूद से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है-राकेश यादव

 
डलमऊ रायबरेली
 
मुराई बाग कस्बे के प्रतिष्ठित आदर्श इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें शनिवार को प्रथम दिन बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें ताइक्वांडो,क्रिकेट,रस्सा कसी,गोला फेक एवं दौड़ जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।विद्यालय द्वारा आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
 
जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।बालिकाओं का रस्साकशी का खेल सबसे दिलचस्प रहा जिसमें विभिन्न वर्ग की बालिकाओं ने अपनी अपनी ताकत की आजमाइश की वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में चार मैच आयोजित किए गए चार-चार ओवर के आयोजित किए गए मैच बहुत ही रोमांचक रहा।बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से विद्यालय की छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी कक्षा 11 ए की अंशिका यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी पेश करते हुए कप्तानी पारी खेली और सर्वाधिक 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में दो विकेट प्राप्त करते हुए मैन ऑफ द मैच का किताब अपने नाम किया और अपनी टीम को प्रतियोगिता का खिताब दिलाया।एक अन्य मैच में कक्षा 10 की छात्रा प्रियंका ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
 
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऐनम मंसूरी एवं अविष्कार को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।गोला फेक प्रतियोगिता में पुष्पा ने सबसे अधिक 14 फीट दूर गोला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश यादव ने बताया कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है इस शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है तथा बच्चों का खेलकूद के प्रति लगाव बढ़ता है।उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज प्रथम दिन शनिवार को बालिका वर्ग की तथा रविवार को बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक जेपी यादव,आनंद त्रिवेदी,तौफीक अंसारी,आशीष जायसवाल,संतोष प्रजापति,अमित कुमार,संदीप कुमार तथा विद्यालय के बालक एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP