रेलवे की जमीन पर कब्जा कर लगाई गईं दुकानें हटाईं

 
पूरनपुर।
 
रेलवे की जमीन पर सालों से कब्जा कर लगाई गईं दुकानें, खोमचे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हटा दिए गए। दो दुकानों के सामने पड़े टिनशेड हटाने को लेकर कुछ लोगों ने मामूली विरोध किया। विरोध करने वाले दुकानदारों ने टिनशेड को रेलवे की जगह में न होने की बात कही। उन्हें अभिलेख दिखाने का समय दिया गया है।
 
नगर की शेरपुर और माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे की जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों ने दुकानें लगा रखी थीं। कई खोखे और ठेले, सब्जी के फड़ रेलवे की जमीन पर चल रहे थे। करीब सात साल पहले अभियान चलाकर कब्जा हटवाया गया था।
 
मगर अभियान के समाप्त होने के बाद फिर दोबारा कब्जा कर दुकानें लगा ली गईं। कब्जा हटाने के लिए रेलवे ने तीन दिन पहले नोटिस जगह-जगह चस्पा किए थे। नोटिस में शनिवार सुबह 10 बजे तक कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी।

About The Author: Swatantra Prabhat UP