पुलिस ने भारी मात्रा में लहन सहित लहन बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया

शराब से न जाने कितने लोगों के घर बर्बाद हुए साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा तकरीबन दो हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया- उपनिरीक्षक आशीष सेहरावत

निघासन-खीरी
 
जनता की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है इसी आधार पर उपनिरीक्षक आशीष सेहरावत कार्यरत हैं वरन जनता को उचित न्याय मिले जिसकी वह भरसक प्रयास करते हैं इसी क्रम में शराब से न जाने कितने घर बर्बाद हुए न जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए चलिए आपको बता दें की कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पुरैना में अवैध कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनायी व बेची जा रही थी
 
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा हल्का नंबर चार में तैनात उपनिरीक्षक आशीष सेहरावत को मिली सूचना मिलते ही आनन फानन में उपनिरीक्षक आशीष सेहरावत ने दीवान लवकुश व सिपाही दिनेश कुमार के साथ ठिकाने पर पहुंचे ठिकाने स्थल पर पहुंचते ही शातिर अपराधियों में भगदड़ मच गयी शातिर अपराधी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए रफू चक्कर हुए इसी क्रम में उपनिरीक्षक आशीष सेहरावत ने अपने साथियों के साथ अवैध कच्ची शराब में इस्तेमाल उपकरण जिसमें दो भट्टी व अन्य उपकरणों सहित तकरीबन दो हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया
 
साथ ही ग्रामीणों ने बताया की जैसे ही दरोगा जी व सिपाहियों के साथ ठिकाने पर पहुंचे तो अपराधी तालाब में कूदकर भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले जबकि पुलिस वालों ने पकड़ने की पूरी कोशिश की थी पुलिस की इस तत्परता को देखते हुए ग्रामीणों ने सराहना की।

About The Author: Swatantra Prabhat UP