पुरानी रंजिश के चलते किसान पर एक दर्जन हमलावरों ने किया हमला ।

लखनऊ। 
 
खेत की रखवाली कर रहे किसान पर पुरानी रंजिश के चलते एक दर्जन हमलावरों ने हमला कर दिया बचाव करने घर के जो लोग पहुंचते गए हमलावर उन्हें भी घायल करते रहे दो की हालत गंभीर देख मौके से भाग गए पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ निवासी परशुराम यादव पुत्र दर्शन यादव निवासी कल्याणपुर मजरा गहदो ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने खेत आवारा पशुओं से बचने के लिए गया जिस समय वह खेत पर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे शिवपाल पुत्र रामस्वरूप सत्रोहन पुत्र रामस्वरूप रामस्वरूप पुत्र गजोधर अंकित पुत्र शिवपाल नेकपाल पुत्र रामदयाल तथा उनके साथ पांच अज्ञात लोग हाथ में बांका कुल्हाड़ी लोहे के रद्द और लाठी डंडे आज से हमला कर दिया तो मैं जोर से चिल्लाया हमारा घर खेत से कुछ ही दूरी पर था मारपीट और जोर की चिल्लाने की आवाज सुनकर हमारे घर से जितेंद्र सुरेंद्र अरुण जितेंद्र की पत्नी प्रियंका सुरेंद्र की पत्नी सुखदेई मौके पर भागते हुए पहुंची
 
लेकिन हमलावर जो मौके पर पहुंचता गया उसे पर हमला करते गए मौके पर पहुंचे सभी लोग घायल हो गए जिसमें जितेंद्र और सुरेंद्र की हालत गंभीर देख हमलावर मौके से भागने में सफल रहे तब परशुराम ने पुलिस कंट्रोल रूम सहित सरकारी एंबुलेंस को मौके पर बुलाया मौके पर पहुंची पीआरबी एंबुलेंस से सभी घायलों को माल सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु ले गए जहां डॉक्टरों ने जितेन और सुरेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया इधर घटना की जानकारी मिलते ही रहीमाबाद थाने की पुलिस रात को घटनास्थल पर पहुंची और माहौल को शांत कराया पुलिस ने परशुराम की तहरीर पर शिवपाल सत्रोहन रामस्वरूप अंकित नेकपाल तथा पांच अज्ञात पर तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
 
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के खेत अगल-बगल हैं खेतों के बीच में चकरोट है जुताई में चकरोड काटने को लेकर कई बार विवाद हुआ है।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP