विभाग के बाबू के सेंटर पर ही नहीं हो रही तौल,जिम्मेदार मौन

पिछले सत्र में डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ही एक रिश्तेदार से अकेले 24000 कुंटल की धान की खरीद की।

खाद्य रशद विभाग के विवादित बाबू जिनके ऊपर पछले सत्र की खरीद पर काफी आरोप लगे थे

स्वतंत्र प्रभात-अम्बेडकर नगर

खाद्य रशद विभाग के विवादित बाबू जिनके ऊपर पछले सत्र की खरीद पर काफी आरोप लगे थे.उनको सेंटर तो किसी तरह मिल गया लेकिन वो अपने सेंटर से आये दिन नदारद रहते है और अभी तक उनके सेंटर पर तौल शुरू नहीं हो पा रही है।समस्या क्या है उस पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

हाल ही में एक पूर्व मिलर ने विभाग के बाबू प्रेम नरायन दूबे पर आरोप लगाया है कि पिछले सत्र में जिलाधिकारी का आदेश था कि मण्डी में सिर्फ अकबरपुर की धान की खरीद की जाय लेकिन विभाग के बाबू ने जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए बाहर की तहसील के बिचौलियों से जमकर धान की खरीद की यहीं नहीं बड़ा सवाल ये उठता है कि इतनी अनियमितता बरतने के बावजूद भी दोबार प्रेम नारायन को सेंटर दिया जाना और जबकि मण्डी में अन्य सेंटरों पर धान की खरीद की जा रही है लेकिन दूबे जी का सेंटर धूल फांक रहा है।
 
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि दूबे जी को सेंटर दिलानें में जिला विपरण अधिकारी मैडम की महती भूमिक रही है क्योंकि मीटिंग में एडीएम साहब द्वारा विभाग के बाबू प्रेम नरायन दूबे को फटकार लगाई गई थी लेकिन मैडम की सिफारस की वजह से प्रेम नरायन दुबे को दोबारा सेंटर मिला और अभी तक कई शिकायत करने के बावजूद विभाग के बाबू की अनियमितता की कोई जाँच नहीं की गई।
 
आखिर विभाग अपने चहेते बाबू की क्रियाविधि की निष्पक्ष जाँच कर तमाम अफवाहों और चर्चाओं पर विराम क्यों नहीं लगा रहा है?

About The Author: Abhishek Desk