सर्राफा शोरूम चोरी का हुआ सफल अनावरण संयुक्त टीम ने अपराधियों को धर दबोचा

सर्विलांस टीम जनपद खीरी की एसओजी व स्वाट टीम साथ ही थाना निघासन व थाना पढुवा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार भारी मात्रा में पीली-सफेद धातु के आभूषण (कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये) एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकल एवं एक अदद मारूति वैन बरामद हुई।
निघासन-खीरी। बीते माह अक्टूबर में चोरों ने कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि 72 लाख की बड़ी चोरी को अंजाम दिया साथ ही पकड़े न जाने की नीयत से चोरो ने डीवीआर को साथ में ले गए लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन पकड़ा जरूर जाता है चलिये आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ व पुलिस अधीक्षक खीरी के नेतृत्व में सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी व स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन,थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे। 
 
अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी का माल ले जा रहे शेष दो अभियुक्त को शाहजाहाँपुर सीतापुर नेशनल हाइवे पर मैगलगंज बाइपास के निकट माल सहित गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 का नकद पुरस्कार व टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति प्रत्र दिया जायेगा एवं घटना का सफल अनावरण करने वाली सभी टीम को व्यापार मंडल के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
 
उल्लेखनीय-
बीते माह 18 अक्टूबर की रात्रि को कस्बा में राज ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना निघासन में पंजीकृत मुकदमा 604/23 धारा 457,380,411,413 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक खीरी के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। 
 
जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व जनपद खीरी की एसओजी व स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा लोकल इन्टेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पायी गई दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से अभियुक्तगण मनोहर उर्फ नन्हु पुत्र तिन्कु,भोला पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल( UP  27AS 7147) से जा रहे थे अभियुक्त भोला उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ दोनों अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि निघासन में जो चोरी हुयी थी। 
 
यह चोरी हम लोगों ने की थी तथा चोरी का माल हमारे साथी उचौलिया के रास्ते लखनऊ बेचने के लिए जा रहे हैं इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को साथ लेकर मैगलगंज बाईपास के पास अभियुक्तगण कुंजा उर्फ वेदप्रकाश पुत्र हनमंत सिंह,अमित पुत्र महेश बाल्मीकि निवासीगण ग्राम भटपुर मिश्र थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया जहाँ मौके पर भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के आभूषण व एक मोटरसाइकिल (UP 27AJ1345) व एक मारूति वेन (UP 27AP7553) की बरामदगी हुई वाहनों को सीज किया गया चारों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया घटना में सम्मलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

About The Author: Abhishek Desk