दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण किया गया वितरित

देवरिया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा बी आर सी गौरीबाजार में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम  आयोजित कराया जिसमें 148 बच्चों को चिन्हित करते किया गया। सम्बन्धित दिव्यांग जन ने ट्राई साइकिल 9, व्हीलचेयर 26, क्रच 2, कैलीपर 24,  सीपी चेयर 13, छड़ी 7,  ब्रेल किट 7, एम0आर0 किट -32 एवं हियरिंग एड 48 निःशुल्क प्राप्त किया। 

ब्लॉक प्रमुख विश्व विजय निषाद ने उपकरण वितरित किया और कहा कि दिव्यांग किसी चीज के मोहताज नही हैं। सिर्फ इनको हमारा आपका एवं समाज का सहयोग की जरूरत है ये अपने आप सहयोग पाकर आगे बढ़ते जाएंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कोई भी दिव्यांग अपनी दिव्यांगता के कारण शिक्षा ग्रहण करने से वचित न हो इसके लिए हम कटिबद्ध हैं।

 खंड शिक्षा अधिकारी प्रभार चंद राय ने कहा कि दिव्यांगता किसी के विकास में आड़े नही आता। तमाम दिव्यांग व्यक्तियों ने उच्च पदों पर पद स्थापित होकर अपना कीर्तिमान बनाया है। बस उन्हें उचित मार्गदर्शन, सहयोग व अवसर मिलना चाहिए इसके लिए हम सभी कटिबद्ध है। 

इस मौके पर एलिम्को के प्रतिनिधि संसाधन केन्द्र गौरीबाजार के समस्त कर्मी एवं स्पेशल एजुकेटर मनोज श्रीवास्तव, अभय शर्मा, रवि भूषण वर्मा, सत्य प्रकाश, सुषमा, रीना सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters