50 लाख रुपये कीमत के गांजा सहित चार दबोचे

उड़ीसा राज्य से तस्करी कर कई जनपदों में करते हें बिक्री, दो कुंतल 20 किलो गांजा व होंडा सिटी कार बरामद

फिरोजाबाद। एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट बरेली एवं थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कुंतल 20 किलो गांजा व एक चार पहिया कार बरामद की है। पकड़े गये गांजे की बाजारू कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।
 
इसी कड़ी में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। सात नवंबर को एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट बरेली एवं थाना सिरसागंज प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए।
 
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने पकड़े गये गांजा तस्करों के नाम रवि कुमार निवासी  ग्राम नंगला चतुरी नंगला खंगर, रणजीत निवासी ग्राम टोंडसी थाना सिरसागंज, लवकेश कुमार निवासी ग्राम गढ़ी पैगू अरांव हाल निवासी अध्यापक नगर निवासी सिरसागंज और बाले खां निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जनपद बरेली बताया है।
 
उन्होंने बताया कि उक्त लोग नंगला चतुरी गांव से गुराऊ की तरफ आने वाले मार्ग पर हाईवे से 200 मीटर अन्दर थाना क्षेत्र सिरसागंज से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक होन्डा सिटी कार नं0 यूपी 80 एएस 2222 में 44 पैकटो में भरा हुआ था। प्रत्येक में 5.5 किलो कुल बजन दो कुन्तल 20 किलो ग्राम है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

About The Author: Abhishek Desk