आरोपी कार्यकत्री का निलंबन कराए जाने की मांग

सीडीपीओ बिजुआ की जांच में आरोपी की पुष्टि के बावजूद आरोपी आंगनबाड़ी कार्यकत्रि का निलंबन नहीं कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी खीरी...

लखीमपुर खीरी विकासखंड विजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाउदपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गई दर्जनों शिकायतों के क्रम में मामले की जांच करने गई नामित जांच अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बिजुआ खीरी द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को मामले की जांच की गई। जांच के समय शिकायतकर्तागणो के साथ-साथ अन्य लाभार्थी भी मौजूद रहे ।जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं ने अपने बयानों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा उनके पति पर लाभार्थियों के साथ बद्सलूकी  करने की बात कही तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अनेक लाभार्थियों का पंजीकरण न किए जाने का भी खुलासा हुआ।
 
इतना ही नहीं गर्भवती महिलाएं 6 7 माह की पंजीकृत हैं राशन वितरण रजिस्टर में लाभार्थी के लगे अंगूठा हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई ।लाभार्थियों के अनुसार विगत 6 से 7 माह में एक बार पोषाहार दिया गया है और वितरण रजिस्टर पर हस्ताक्षर व अंगूठा तीन बार लगाए गए हैं ।कार्यकत्री द्वारा लाभार्थी प्रतिमाह नहीं लिखे गए हैं ।और ना ही माह कोड ही लिखा गया है ।लाभार्थियों की आयु में भी भिन्नता पाई गई कार्यकत्री द्वारा अभिलेख बनाने में भी घोर अनियमितताएं व लापरवाही किए जाने की पुष्टि हुई है ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के इस तरह के कार्य से लाभार्थियों में भारी असंतोष व्याप्त है ।
 
आरोपी की पुष्टि होने के बावजूद आज तक दोषी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही न किया जाना जिला कार्यक्रम अधिकारी खीरी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।और शासन की मंसा को ग्रहण लग रहा है ।देखना अब यह है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी यू ही मामले को दबाते रहेंगे या फिर करेंगे कार्यवाही ।ग्रामीणों द्वारा मामले की लिखित शिकायत शासन प्रशासन से कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को निलंबित किए जाने की मांग करने की बात कही गई है।

About The Author: Abhishek Desk