कुशीनगर : खनन अधिकारी ने खदान में पकड़ा तीन बालू लदी ट्राली को किया सीज

अवैध बालू पकड़े जाने से खार खाये खनन माफियाओं ने दो युवको को बंधक बनाया

कुशीनगर। जनपद की तहसील खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा कटाई भरपूरवा के गंडक नदी से अवैध खनन कर निकल रहे थे तभी खैराटोला के सामने आज बुधवार की करीब तीन बजे रात में खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने छापा मारकर तीन अवैध बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ कर जटहां बाजार थाना मे लाकर सीज करवा दिया हैं। 

खान अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021, 3(1) उत्तर प्रदेश उपयाबिज (परिहार) नियमावली, 2021, 58 उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021, 72 (4) खान और खनिज ( विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 4(A) खान और खनिज' (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 राज) एवं भा दं सं 1860 सेक्शन के तहत दोषी पाए जाने पर दिनेश यादव पुत्र राम आधार, अजय पुत्र बृजकिशोर, दुर्गेश पुत्र राघव की तीन ट्रेक्टर ट्राली पर लदी अवैध बालू को जटहां बाजार थाने की सुपुर्दगी में दिया गया है। डीएम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक प्रेमनरायन सिंह, आरक्षी रामलखन यादव पुष्पेन्द्र यादव संदीप यादव रामसिंह थाना जटहाँ बाजार की पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर थाने पहुची। 

खनन माफियाओं ने दो युवकों को घंटो बंधक बना लिया

अवैध बालू पकड़े जाने पर खफा हुए खनन माफियाओं द्वारा कटाई भरपूरवा के गणेश पटेल का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन पटेल और देवकी मल्लाह का पुत्र कुंज बिहारी को खैराटोला के एक घर में मुखबिर होने के शक मे चार बजे भोर से बंधक बनाये रखने की चर्चा सरेआम हो रही हैं। कुंज बिहारी के आरोप के मुताबिक बताया कि कुंदन को बंधक बनाये जाने की जानकारी होने पर छुड़ाने गए तो हमे भी एक रूम बंधक बनाकर रख लिए। घंटों बाद हम दोनों को रिहा किये तो घर आये हैं। 

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP