लापरवाही की भेंट चढ़ा बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी

अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से राजू की मौत

रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले में सोमवार को एक संविदा बिजली कर्मचारी लापरवाही की भेंट चढ़ गया। जब वह 11 हजार की एचटी लाइन पर जम्पर जोड़ने के लिए चढ़ा हुआ था। उसी समय अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई और वह बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत पचलड़ी सबस्टेशन से एकौना थाना क्षेत्र के डढ़िया निवासी राजू उम्र 27 वर्ष पुत्र नेबूलाल संविदा पर कार्यरत था। सोमवार को लगभग 10 बजे वह 11 हजार की एचटी लाइन पर चढ़कर जम्पर जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई और वह बुरी तरह से झुलस गया। सूत्रों की माने तो जिस फीडर से जुड़े जम्पर को राजू जोड़ रहा था। वह काफी दिनों से खराब चल रहा था। जिसके लिए बिजली कर्मचारियों ने बार-बार जेई व एसडीओ को सूचित किया था। बावजूद इसके उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आखिर विद्युत आपूर्ति किन परिस्थितियों में चालू हुई, जिससे लाइनमैन काल के गाल में समा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकौना पुलिस ने आनन-फानन में शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले शव को हटवा दिया। लाइनमैन राजू की मौत से जहां एक तरफ घर में मातम छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उपकेंद्र से जुड़े कर्मचारियों में खौफ समाया हुआ है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP