सीएचसी अधीक्षक बेहजम के संरक्षण में फल फूल रहे झोलाछाप डॉक्टर

मुख्यमंत्री पोर्टल व सीएमओ को लिखित शिकायत सौप कर की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही किए जाने की मांग

लखीमपुर खीरी। प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तथा जिले के जिला अधिकारी के सख्त व स्पष्ट आदेशों के बावजूद इन झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगा पाने में सीएचसी अधीक्षक बेहजम डॉक्टर अनिल वर्मा पूरी तरह से नाकाम दिखाई पड़ रहे हैं शायद इन्हें अपने आला अफसर व स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों का मजाक उड़ता हुआ दिखाई व सुनाई नहीं पड़ रहा है या फिर चंद कागज़ के टुकड़ों के आगे यह झोलाछाप डॉक्टरों की ताल पर थिरकने को विवस नजर आ रहे हैं।
 
इन्हें जिला अधिकारी खीरी के आदेशों का मखौल उड़ने से लेना देना ही नहीं है बताते चलें कीसी एच सी  बेहजम क्षेत्र में लगने वाले कस्बा नीमगांव में लगभग आधा दर्जन झोलाछाप डॉक्टर आम आदमी की जान से खुलेआम खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं इन पर शासन के आदेशों का कोई असर पडते नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर दिलीप वर्मा रियाजुद्दीन व राम लखन द्वारा खुले आम शासन के आदेशों को धता बताकर बेखौफ मरीजों को असमय काल के गाल में भेजने का कार्य किया जा रहा है।
 
उक्त मामले में झोलाछाप डॉक्टर दिलीप वर्मा द्वारा अपने सजातीय डॉक्टर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा को सुविधा शुल्क तयसुधा रकम देखकर अस्पताल चलाने के मौखिक आरोप लगाए गए हैं उक्त डॉक्टर में से किसी के पास कोई वैध डिग्री व डिप्लोमा नहीं है तथाकथित डॉक्टर राम लखन तो बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर भी चलाते देखा जा सकता है।
 
शिकायतकर्ता द्वारा मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी से करके उक्त नामित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराए जाने तथा उनकी अवैध क्लिनिको को तत्काल सीज किए जाने की मांग की है इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम के अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि मैं काफी व्यस्त रहता हूं मेरे पास समय नहीं है उक्त लोगों के खिलाफ छापामार कारवाही करके क्लिनिको को सीज करने के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इनके द्वारा लगाये  जा रहे आरोप बेबुनियाद निराधार है।

About The Author: Abhishek Desk