यातायात माह का हुआ शुभांरभ-ब्लैक फ़िल्म, हूटर लगाने पर होगी कार्यवाही

अधिकारियों ने पूजन व फीता काट यातायात माह का किया शुभांरभ।एक माह तक सड़कों से लेकर स्कूल व संस्थाओं में यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरुक।बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की दी जाएगी नसीहत।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी स्थित यातायात कार्यालय पर आज डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अन्य अधिकारियों संग सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित कर फीता काट यातायात माह का शुभारंभ किया। सड़क हादसा रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

नवंबर माह तक चलने वाले इस अभियान में वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कारों में ब्लैक फ़िल्म लगे हूटर बजाने पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए है। वाहनों की रफ्तार, ओवरलोडिंग,

सीटबेल्ट और शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ आशुतोष कुमार, एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी, टीआई ज्ञान प्रकाश तिवारी, सदर चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

डग्गामार व स्कूली वाहन यातायात- नियमों की खुलेआम उड़ा रहे मखौल।

जिले के प्रमुख मार्गो पर वाहन चालक सारे यातायात नियम ताक पर रख बेधड़क गुजरते रहते हैं। बसों, टेम्पो, जीप, ई-रिक्शा आदि में भूसे की तरह सवारियां भर कर मार्गो पर दौड़ रहे हैं। वाहन बेखौफ होकर फर्राटा भरते सड़कों पर गुजर रहे है।

उधर, स्कूली बसें भी इस काम में पीछे नही है। सुबह और दोपहर के समय बच्चों से भरी स्कूली वैन भी यातायात के नियम की धज्जियां उड़ने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

एएसपी ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। पूरे माह टीजन दिन अलग-अलग कार्यक्रम इसमें किए जाएंगे

इसमें एनफोर्समेंट किया जाएगा एनफोर्समेंट अलावा प्रचार प्रसार के लिए स्कूलों में लेक्चरर्स दिए जाएंगे और जो ड्राइवर है उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा और जो उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी पूरा यह 30 दिन का जो कार्यक्रम है प्रत्येक दिन अलग-अलग निर्धारित किया गया है

और इसमें हम यह प्रयास कर रहे हैं विगत वर्षों में जो कार्रवाई की गई है उसको बेहतर कार्रवाई की जाए ताकि जब इसका समापन हो उसमें बेहतर तरीके से देखने को मिले उसमें आप सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और हम एक सुरक्षित और अधिक सुरक्षित उन्नाव को मनाया जा सके

क्योंकि यहां राजमार्ग एक्सप्रेस बहुत ज्यादा संख्या में है हम सभी को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की आवश्यकता है सबसे मेरा अनुरोध है कि प्रचार प्रसार करें एवं हम स्वयं भी सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हैं हां आप यह सभी जो कह रहे हैं

 यह सभी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे जिस प्रकार का उल्लंघन हो रहा है जाति सूचक शब्दों हूटर हो ब्लैक फिल्म हो सभी का अभियान चलेगा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters