अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का दुसरे दिन भी चला बुलडोजर 

कोपागंज मऊ। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दुसरे दिन भी जारी रहने से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर एसडीएम,नायब तहसीलदार अनुराग सिंह भारी संख्या में पुलिस राजस्व विभाग व नगर पंचायत प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहें। अतिक्रमण हटाने के दौरान फूटपाथ पर ठेला खरोंचा वाले अधिकारियों पुलिस बल के जवानों के साथ बुलडोजर देख उनके होश उड़ गए।
 
और आनन-फानन में किसी तरह दुकान और ठेले खोमचे वाले भाग गये। इस दौरान बुलडोजर की कार्रवाई में नाले पर अवैध रूप से बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान घंटों तक हाईवे पर अफ़रा-तफ़री मच रहा।
 
उधर प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर छोटे दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि सरकार छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं प्रशासन उनके रोजी-रोटी छीन रहा है। बहरहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अधिकारियों की सख्ती से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने चेताया कि दुबारा हाईवे की फुटपाथ पर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Abhishek Desk