आवास विकास कॉलोनी में सरकारी पार्क में हुआ अवैध कार्य

शिकोहाबाद- नगर के आवास विकास कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। लोगों के टहलने व आराम के लिए बनाए गए पार्क पर निर्माण कार्य होने से स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।  आवास विकास कॉलोनी में जनता के लिए हर सेक्टर में एक पार्क बनाया गया है। पार्क में बैठने के लिए बेंच के साथ ही घूमने के लिए फुटपाथ बनाया गया है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा पार्क में निर्माण किया जा रहा है जिससे पार्क में टहलने आदि के लिए कम जगह बचेगी। ऐसे में स्थानीय लोगो का कहना है कि पार्क लोगों के टहलने के लिए बनाए गए हैं।
 
इसमें स्टेज आदि का निर्माण करना गलत है। ऐसे में लोगों को टहलने के लिए जगह ही नही बचेगी। जबकि जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए टहलना जरूरी है। इस बारे में ईओ सुरेंद्र प्रताप सिह का कहना है कि पार्क में कोई निर्माण कर रहा है तो वह गलत है। नगर पालिका से भी कोई अनुमति नही ली गई है। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पार्क में अतिक्रमण किसी भी दिशा में स्वीकार नही किया जाएगा।  

About The Author: Abhishek Desk