करवा चौथ पर बाजार हुआ महिलाओं से गुलजार साड़ी, श्रृंगार सामग्री बिके, पार्लरों पर भीड़

गुड़मंडी लालगंज में कॉस्मेटिक की दुकान में खरीददारी करती सुहागिन महिलाएं...

लालगंज(रायबरेली)! करवाचौथ के त्योहार से पहले बाजार में रौनक बढ़ गई है!पति की लंबी आयु की कामना के साथ रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत इस साल एक नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा!जिसे लेकर सुहागिन महिलाएं तैयारी में लग गई हैं!खरीदारी के साथ पार्लर में भी बुकिंग शुरु कर दी है!त्योहार को लेकर बाजारों में हफ्ते भर पहले से काफी रौनक देखने को मिल रही है!बाजारों में कपड़े,आभूषण व साज-सज्जा की सामान की दुकानें सज गई हैं!सुबह से शाम तक बाजारों में करवाचौथ के सामान की खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ है!
 
नवविवाहिताओं में करवाचौथ को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है!शाम को ज्यादा भीड़ होने से बाजारों से निकलना मुश्किल हो जाता है!कपड़े व आभूषण के साथ बाजार में आकर्षक सजावट के साथ बने करवे,पूजा की थाली,छलनी आदि की भी खरीददारी महिलाओं द्वारा की जा रही है!कई दिन पहले से महिलाएं त्योहार से जुड़े सामान को खरीद रही हैं!त्योहार से एक दिन पहले ज्यादा खरीदारी होने की उम्मीद है!
 
किसी ने मोबाइल तो किसी ने खरीदी ज्वेलरी
करवा चौथ पर पत्नी जहां पति की दीर्घायु की कामना करती हैं!वहीं पति,पत्नी का उपवास खोलने के बाद कोई न कोई उपहार देता है!इसी के चलते पुरुष भी बाजार में उपहार खरीदने के लिए पहुंचे,जिन्होंने आवश्यकता के अनुसार उपहार खरीदा!किसी ने मोबाइल,सोने के गहने जैसे चैन,अंगूठी,कान के झुमके,ब्रासलेट,पायल आदि खरीदी!इसी तरह से इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई!
 
करवा चौथ पर बन रहे तीन शुभ योग
ज्योतिषाचार्य पं० अवधेश तिवारी  ने बताया कि इस साल करवा चौथ पर एक नवंबर को तीन शुभ योग बन रहे हैं!शिव योग,सर्वार्थ सिद्धि योग और परिघ योग में करवा चौथ मनाया जाएगा!सुबह 6:32 से सर्वार्थ सिद्धि योग की शुरुआत होगी!जो अगले दिन सुबह 4:34 तक रहेगा!वहीं,2:05 बजे तक दोपहर के समय परिघ योग रहेगा!इसके बाद शिव योग की शुरुआत हो जाएगी!शिव योग अगले दिन तक रहेगा!करवा चौथ पर मृगशिरा नक्षत्र का निर्माण भी हो रहा है!
 
करवा चौथ का मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहूर्त : एक नवंबर को शाम 05:36 बजे से रात 06:54 तक,करवा चौथ पर चांद निकलने का समय : रात 08:15 बजे!
 
 
 
 
 

About The Author: Abhishek Desk