आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 346 लीटर अवैध शराब बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार

उन्नाव। उन्नाव/आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा आबकारी पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध  ग्राम- असरेंदा, जनवारन खेड़ा व खानपुर मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 125 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व लगभग 350 किग्रा लहन महुआ एवं 02 भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया।
 
तहसील बांगरमऊ में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम बेल्थरा थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 56 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। तहसील बीघापुर में प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर द्वारा मय हमराह संदिग्ध ग्राम नेवती, थाना बिहार में एक बारगी दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
 
तहसील सफीपुर पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह ग्राम जमल्दीपुर थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी  दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। तहसील हसनगंज में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम कुशुम्भी, एवं लुधौरा मजरा कुशम्भी थाना अजगैन में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 04, अभियोग पंजीकृत किए गए तथा लगभग 100 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।

About The Author: Abhishek Desk