मिल्कीपुर में दबंगों ने महिला के बैनामे की भूमि व मकान पर किया अवैध कब्जा

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा बाजार में महिला की बैनामा सुदा भूमि व मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला न्याय की आस लिए वर्षों से तहसील व जिले के उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़िया रगड़ रही है। लेकिन पीड़ित महिला को आज तक न्याय नहीं मिल सका है। प्रदेश के देवरिया जनपद में हुए नरसंहार कांड को लेकर भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सबक लेने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 प्रदेश सरकार जहां एक ओर मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था कर रही है, वहीं दूसरी ओर इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार में महिला की बैनामा सुदा भूमि व मकान पर दबंगों द्वारा फर्जी दस्तावेज के सहारे अवैध कब्जा किया जा रहा है। पीड़िता गुडिया तिवारी पत्नी मनोज कुमार निवासी कुचेरा बाजार पूरे डीह ने एसडीएम, जिलाधिकारी, आईजी अयोध्या, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनके ससुर रामकृपाल तिवारी गाटा संख्या 748 रकबा 0.2800 हे० में सह खातेदार है। उनके द्वारा बीते 25 अगस्त 2021 को उक्त भूमि पर बने अपने अंश का भूमि व मकान का रजिस्टर्ड बैनामा उनके पक्ष में कर दिया गया था। बैनामा सुदा मकान की चौहद्दी भी दस्तावेज में दर्ज है। जिसके बाद कुचेरा बाजार निवासी दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा दबंगई के बल पर 12 जनवरी 2022 को पीड़िता की बैनामा सुदा भूमि को फर्जी तरीके से उनके ससुर के छोटे भाई राममिलन व राम प्रताप से अपने पक्ष में  बैनामा करा लिया है। बाद में उसी भूमि को प्रदीप कौशल ने प्रदीप तिवारी से बीते 19 जनवरी 2022 को भी बैनामा करा लिया है। दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा एक ही जमीन का फर्जी बैनामा कराया गया है। जिसका राममिलन व राम प्रसाद द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन फैजाबाद न्यायालय में अस्थाई निषेधाज्ञा का वाद प्रस्तुत किया गया। कोर्ट द्वारा पारित आदेश में सह खातेदारों के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति को उक्त भूमि पर हस्तक्षेप करने से मना भी किया गया है। पीड़िता गुडिया तिवारी का आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा उनके बैनामा सुधार मकान व भूमि को दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि संयुक्त खातेदारों का विवाद फैजाबाद न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि दबंगों पर पुलिस व तहसील प्रशासन पूरी तरह मेहरबान है। यदि समय रहते उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त लोगों द्वारा मेरी व मेरे परिवार के साथ हत्या जैसी बड़ी घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP