खनन पर रोक के बावजूद भी खाकी के संरक्षण में रात के अंधेरे मे विवादित भूमि पर पड़ती रही मिट्टी: रायबरेली

शिवगढ़ उत्तर प्रदेश।  की योगी सरकार अवैध मिट्टी खनन को लेकर भले ही शक्ति दिखा रही हो लेकिन भू तथा खनन माफियाओं को सत्ता संरक्षण प्राप्त होने व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते खनन माफियाओ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है की जिम्मेदार अधिकारी मौन है या उनकी जेब भर रही है। 
 
आए दिन खनन माफिया बिना किसी परमिट के दिन दहाड़े मिट्टी खनन तथा दबंग किस्म के भू माफिया क्षेत्रीय खाकी तथा जिम्मेदार अधिकारियों की मौन स्वीकृति के कारण बंजर ग्राम समाज तथा अन्य सरकारी भूमि सहित जिन संपत्तियों का माननीय न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंगई के चलते कब्जा कर रहे हैं ताजा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूढ़ा के चुन्नीलाल खेड़ा गांव का प्रकाश में आया है। 
 
जिसमें पीड़ित राजेश कुमार पुत्र रामलाल का विपक्षी शकुंतला पत्नी ओम प्रकाश निवासिनी ग्राम चंदापुर मजरे गूढ़ा का है उक्त भूमि का मामला दीवानी न्यायालय रायबरेली में बिचाराधीन है उसके बावजूद भी गूढ़ा चौराहे से चंद कदम की दूरी पर बांदा बहराइच रोड के किनारे रात के अंधेरे में चार ट्रैक्टर ट्राली तथा जेसीबी नंबर UP 33CT3728तथा ट्रैक्टर टालियो से मिट्टी पड़ती रही लेकिन रात भर गस्त की नौटंकी करने वाली शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी रही अब प्रश्न  यह उठना है। 
 
कि एक ओर जहां मिट्टी खनन पर रोक है तथा दूसरी ओर विवादित भूमि जिस पर रात के अंधेरे में कब्जा किया जा रहा था इस ओर क्षेत्रीय खाकी का ध्यान न जाना उसकी भ्रष्ट कार्य शैली का परिचय देता है सुबह जब पीड़ित राजेश को रात को अपनी जमीन पर कब्जे की जानकारी मिली तो देखा कि लगभग 30 से 40 ट्राली मिट्टी पड़ चुकी थी।
 
राजेश कुमार ने विवादित भूमि के दस्तावेज सहित पुलिस थाने में तहरीर देने गया तो काफी देर तक तो पुलिस तहरीर लेने को तैयार नहीं हुई बाद में तहरी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया अब देखना यह होगा कि दबंग खनन माफियाओ पर मुकदमा पंजीकृत किया जाता है या यूं ही योगी सरकार  न्यायालय के आदेशों की दबंग धज्जियाँ उड़ाते हुए सरकारी तथा निजी विवादित भूमि पर दबंग कब्जा करते रहेंगे
 
 

About The Author: Abhishek Desk