शारदीय दुर्गापूजा को लेकर भक्तिमय हुआ करौं प्रखंड क्षेत्र

करौं/ देवघर/झारखंड:- छुम-छुम छनन बाजे मैया पाँव पैजनियाँ, दुर्गा माँ रंग है निखाली व या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता आदि कर्णप्रिय धार्मिक गीतों से अनुमण्डल के करों प्रखण्ड के इलाके दुर्गा माँ के  ध्यान में लीन हो गया है। रविवार को नवरात्र में दुर्गा माँ के आठवें स्वरूपा महागौरी की आराधना और उपासना महिला-पुरुष, युवक-युवतियों का भक्ति, श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब देखा गया।
 
करोंग्राम के स्थानीय सार्वजनिक नवनिर्मित दुर्गा मंदिर, दे टोला दुर्गा मंदिर, आचार्य टोला दुर्गा मंदिर, कायस्त टोला भगवती मंदिर, सिहवाहिनी आदि मंदिरों में महाअष्टमी के अवसर पर सुबह से देर रात तक लोगों का दर्शन हेतु ताँता लगा रहा। इस अवसर पर लोग उमंग व उत्साह  के साथ शामिल हुए।
 
 इस अवसर पर पंडित सरोज पुजारी, उत्तम मुखर्जी, निलमणि आचार्य, लालबाबा गोपाल ओझा आदि पुरोहितों ने धर्मिक अनुष्ठान महागौरी पाठ, आरती, पुष्पांजलि, होम-यज्ञआदि पारम्पारिक विधि-विधान के साथ महागौरी की पूजा की। आचार्य निलमणि ने कहा कि महागौरी अन्नपूर्णा स्वरूप हैं। इनके पूजन से परिवार में सदैव सुख-शांति प्राप्त होती है व दुर्गुण दूर होता है। थाना प्रभारी यशवत सिंह, चन्दन  सिंह, मनोज सिंह, राम सिंह सहित पुलिसबल सक्रिय दिखे।
 
मौके पर पूजा समिति के शरदेन्दु सिंह, माधव सिंह, मुरली दे, दिलीप ओझा, तारकेश्वर आचार्य, सोनु सिंह, सुमन सिंह सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे। 

About The Author: Abhishek Desk