मिल्कीपुर में घोषित अघोषित बिजली कटौती से किसान एवं उपभोक्ता परेशान

अयोध्या। मिल्कीपुर के विद्युत उपकेंद्र इनायत नगर, अमानीगंज, कुमारगंज, तुरश्मपुर, खड़बड़ियां, पिठला सहित अन्य उप केंद्रों पर पिछले सप्ताह से लगातार बिजली की कटौती से विद्युत उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आने और जाने का रोस्टर समझ में नहीं आ रहा है। गंभीर यह है कि कटौती होते ही अवर अभियंता से लेकर लाइनमैन तक का मोबाइल बंद हो जाता है। कृषक रमाकांत पाण्डेय, दयाराम,एमपी यादव, हनुमान प्रसाद, राम जियावन, राम कुमार मौर्या, देवदत्त शुक्ला राम आशीष यादव, महेंद्र यादव, ललित कुमार पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय, रनजीत सिंह भदोरिया, भूपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बीते 24 घंटे में लगभग 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल पाई है। वह भी दर्जनों पर बिजली की कटौती के बाद। किसान बिजली आने के इंतजार में नलकूपों पर बैठे रहते हैं। सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। वहीं गांवों से लेकर नगरीय क्षेत्रों में व्यापारियों एवं  उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में कटौती होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात में मात्र तीन घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को मिल पाई है। उसमें भी लगातार कटौती होती रहती थी। जिसके चलते लोगों के घर में लगी तो करा डिस्चार्ज हो गए हैं इसके साथ ही कुमारगंज फीडर कि विद्युत सप्लाई में फाल्ट आ गई है।

बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाबत जानकारी के प्रयास पर अधिकारियों के सेल फोन स्विच ऑफ रहते हैं। अगर किसी तरीके से अधिकारियों से बात भी हो जाती है तो ऊपर से विद्युत कटौती होने की बात बताई जाती है तथा बताया जाता है कि विद्युत उत्पादन में कमी है जिसे चलते कटौत की जा रही है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर सत्यनारायण यादव से जब बात करने का प्रयास किया जाता है या तो उनका फोन बंद रहता है या तो रिसीव भी नहीं होता ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP