कृषि विवि में 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा दो दिवसीय किसान मेला, 5000 हजार से अधिक किसानों के आने की उम्मीद

मिल्कीपुर- अयोध्या

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 10 व 11 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर के किसान भवन मैदान में लग रहा है।


 विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियों का अंतिम दौर में चल रह है। अपर निदेशक प्रसार प्रो. आर.आर सिंह ने बताया कि किसान मेले में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जनपदों तथा पड़ोसी जनपदों समेत लगभग पांच से सात हजार किसानों समेत छात्र-छात्राओं के पहुंचने की उम्मीद है।


किसान मेले में कृषि  विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे। तथा गेहूं सरसों मटर समेत अन्य मौसमी फसलों के बीजों की खरीदारी भी कर सकेंगे।


 मेले में आए किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्वांचल के 30 जनपद के उपनिदेशक कृषि व किसान मौजूद रहेंगे कृषि विभाग के अधिकारियों व किसानों की समस्या का निदान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा।


 मेले में आने वाले किसानों को श्री अन्न से तैयार किए गए व्यंजनों को नाश्ते में दिया जाएगा। व्यंजनों को सामुदायिक महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा 5000 हजार पैकेट तैयार किया जा रहा है। अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने बताया कि किसानों को गेहूं, चना, सरसों, मटर समेत अन्य मौसमी फसलों के बीजों की बिक्री के लिए स्टाल लगाएं जाएंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP