कुशीनगर : अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख  धनबल के प्रभाव में करवा दिया कोटा दुकान का चयन

कोटवा,पडरौना,कुशीनगर। 
जनपद के विकास खण्ड पडरौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखपुरा गांव में बीते 23 नवम्बर को हुए सरकारी सस्ते गल्ला की दुकान की चयन  प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। कोटा चयन में गांव के पंकज कुशवाहा ने चयन कार्यवाही में चयनित कोटेदार पर अधिकारियों से मिलीभगत और धोखाधड़ी दबंगई से चयन का आरोप लगाते हुए बताया है कि गांव की प्रभावशाली महिला प्रिती कुशवाहा को धनबल  के प्रभाव से कोटेदार बनाया दिया गया, यहाँ तक आरोप लगाया है कि नियमों को ताक पर रखकर चयन प्रक्रिया में जो भी चुनाव हुआ है।
 
बिना आधार कार्ड मतदाता निर्वाचन कार्ड से करवाया गया है, जिसमे प्रीति कुशवाहा के समर्थक दबंग किस्म के कुछ बहरी लोग भी शामिल रहे, जिसका विरोध करने पर दबंगई पूर्वक आवाज को दबा दिये जाने का गंभीर आरोप लगाया हैं, पंकज ने खंड विकास अधिकारी सुशील अग्रहरी को पत्र सौप कर शिकायत की है, लेकिन उसका अभी तक कोई असर नही दिख रहा है। पंकज द्वारा पडरौना खंड विकास अधिकारी सुशील अग्रहरी को दिए गए शिकायती पत्र में धोखाधड़ी से चयन का आरोप लगाते हुए नये सिरे से कोटा चयन करवाने की मांग किया हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP