कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक अनुदेशक पर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी से की कार्रवाई की मांग

पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने व अश्लीलता करने का आरोप

महराजगंज रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के जमुरावा गांव में बने कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक अनुदेशक पर विद्यालय पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने व अश्लीलता करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए उप जिला अधिकारी महराजगंज को मामले से अवगत कराया है, वही ग्रामीणों ने बताया कि अनुदेशक द्वारा की जा रही हरकतों की शिकायत  कई बार इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से भी की गई जिस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा उल्टे अभिभावकों को ही पाठ पढ़ाया गया जिससे आज बृहस्पतिवार को दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंच गए।
 
किंतु अनुदेशक और इंचार्ज  प्रधानाध्यापिका अवकाश पर थी इस पर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए एक शिकायती पत्र भी दिया है, शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी व  ए आर पी संजय कनौजिया को मौके पर भेजकर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है, ग्रामीण अमित कुमार प्रवीण त्रिपाठी चंद्रप्रकाश आशीष कुमार राजेश कुमार देव प्रसाद संदीप आदि लोगों ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है, कि कंपोजिट विद्यालय जमुरावां में कार्यरत अनुदेशक ज्ञानेंद्र कुमार विद्यालय पढ़ने जाने वाली उनकी बच्चियों के साथ गंदी हरकतें करते हैं।
 
और शरीर के प्राइवेट पार्ट टच करते हैं, इसकी शिकायत इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से की गई थी इस पर प्रधानाध्यापिका ने मामले को टाल दिया गया था वही दूसरी ओर अनुदेशक द्वारा लगातार आधा दर्जन से अधिक छात्राओं के साथ गंदी हरकतें की जा रही थीं इस पर कुछ अभिभावक बुधवार को विद्यालय पहुंचे और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूनम से पूरी बात बताई गई तो प्रधानाध्यापिका उल्टे अभिभावकों पर ही आरोप लगाते हुए उनकी बच्चियों को ही गलत ठहरा दिया गया।
 
इस पर आज बृहस्पतिवार को ग्रामीण विद्यालय पहुंचे तो अनुदेशक और प्रधानाध्यापिका के अवकाश पर होने की सूचना मिली इस पर  ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी से पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजित राम गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव व एआरपी संजय कनोजिया को मौके पर भेजा गया है, दोनों अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के बयान और तैनात अध्यापकों के बयान दर्ज किए हैं, मामले में उप जिला अधिकारी राजितराम गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी मामले का संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है, पड़ताल कराई जाएगी यदि ऐसा है, तो मामले में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

About The Author: Abhishek Desk