नगर में बैठकर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं

उन्नाव। नगर का हर क्षेत्र में विकास तो खूब हुआ परंतु चिकित्सा क्षेत्र में संभावित विकास न होने तथा गंभीर वह दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार न होने के कारण उन्हें उन्नाव, लखनऊ व कानपुर आदि ले जाना पड़ता है। तमाम गंभीर व दुर्घटनाग्रस्त मरीज लखनऊ, कानपुर उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
 नगर में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व मरीजों का स्थानीय स्तर पर सस्ता व बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमित मेडिकल स्टोर के संचालक व समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने लखनऊ के ख्यातिप्राप्त कई प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपने यहां तिथिवार बुलाकर नगर व क्षेत्र के लाखों लोगों को सस्ता व बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की पहल की है।
 
जिसकी काफी सराहना की जा रही है। अभी तक नगर में हृदय रोग से संबंधित कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह की पहल पर लखनऊ के हृदय रोग के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर मिथिलेश कुमार हर रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक नगर में बैठ रहे हैं और सैकड़ो मैरिज उनसे चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार चर्म रोग से संबंधित मरीज लखनऊ, कानपुर आदि स्थानों के चक्कर काटा करते थे जिससे पैसा और समय दोनों बर्बाद होते थे।
 
चर्म (स्किन) रोग से संबंधित प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ यू कुमार प्रत्येक शनिवार को तथा नाक, कान, गला से संबंधित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मेहरोत्रा प्रत्येक शुक्रवार को नगर में बैठकर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अमित सिंह सोमवार से शनिवार तक पूरे दिन अपना समय दे रहे हैं। जो मरीज इलाज के लिए बाहर के चक्कर लगाया करते थे अब इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के नगर में बैठने से अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।

About The Author: Abhishek Desk