मिल्कीपुर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कृषि विश्वविद्यालय एवं नगर पंचायत में की गई साफ सफाई 

अयोध्या।महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती से पहले आज रविवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में स्वच्छता  सेवा पखवाड़ा अभियान के तहसील मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज,खण्डासा व कोतवाली इनायत नगर, कृषि विश्वविद्यालय समेत नगर पंचायत कुमारगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू एवं अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला सहित कर्मचारियों ने नवीन मंडी शिवनगर में श्रमदान कर साफ सफाई किया। साफ सफाई के दौरान नगर पंचायत के सभी कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे थे वहीं जनता द्वारा चुने गए सभासद या तो सफाई अभियान में मौजूद ही नहीं थे और मौजूद थे भी तो वे फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहे।सफाई अभियान के दौरान चेयरमैन विकास सिंह ने कहा की साफ सफाई करके देश को स्वच्छ बनाना ही महात्मा गांधी को अच्छी श्रद्धांजलि देना है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह की अगुवाई में थाने के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर में साफ सफाई की।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉक्टर विजेंद्र सिंह की अगवाई में सेवा पखवाड़ा के तहत विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर 2 से नरेंद्र उद्यान तक कर्मचारियों के साथ मार्ग के दोनों ओर  साफ सफाई की गई। साफ सफाई अभियान में विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी व छात्र शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता एवं बाजार मलिक कुमारगंज विजय कुमार उपाध्याय की अगुवाई में महर्षि बामदेव तपस्थली पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की। साफ सफाई में मंडल अध्यक्ष अमानीगंज बंशीधर शर्मा, जय कुमार पांडे, अरुण गोस्वामी, सर्वेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP