पुलिस चेक करने के सामने बौना साबित हुआ मुख्य विकास अधिकारी का आदेश नहीं हुई कार्यवाही

स्वतंत्र प्रभात
बरेली

विकासखंड भदपुरा की ग्राम पंचायत मधु नगला में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को लेकर हुई अनियमिताओं की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी बरेली ने 23 सितंबर 2023 को थाना अध्यक्ष क्यों लड़ियां को कार्यवाही करने का निर्देश दिया था ज्ञात रहे इस गांव में विक्रम सिंह को प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी नियुक्त किया गया उनके आवास की आई रकम प्रधान ने अपने भाई के खाते में ट्रांसफर करवा ली

 जिस कारण लाभार्थी का आवास नहीं बन सका इसकी शिकायत होने पर सचिव द्वारा नोटिस दिया गया आवास बनवाये अन्यथा तुम्हारे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी इस बाबत ग्राम प्रधान के भाई सुमित से बात की गई तो उन्होंने बताया मैंने विक्रम को उधर रुपए दिए थे वही पैसे मैंने अपने खाते में डलवाए हैं परंतु शिकायत होने के बाद₹100000 पुनः लाभार्थीके खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं ग्राम पंचायत सचिव संगीता ने 16 सितंबर को नोटिस भेज कर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी के रुपए अपने खाते में लेने का स्पष्टीकरण प्रधान के भाई सुमित से मांगा

 इस पर कहां गया लाभार्थी ने मेरे संरक्षण में आवास बनाना स्वीकार किया था इसलिए मैंने अपने खाते में धनराशि ली थी जिसे फार्मो पर जमा भी करवा दिया था परंतु आश्चर्य जनक बात यह है कि जब निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ तो दूसरी किस्त की धनराशि लाभार्थी को प्राप्त कैसे हुई सचिव संगीता के अनुसार भवन का निर्माण चौखट तक कराया गया अंत में भूमि विवाद होने पर रोक दिया गया जिसका फोटो भी किया गया है परंतु सबसे बड़ी अंधेर नगरी इस बात की है की चौखट तक बने आवास के निर्माण को पाताल खा गया या आकाश में उड़ा दिया गया

 इतना ही नहीं उसमें मनरेगा से मिलने वाला श्रमिक भी आरडी बनाकर निकल गया है इस बाबत परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह से हुई वार्ता पर उन्होंने बताया आवास में हुई धांधली की जांच की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी भदपुरा को सौंपी गई है दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी परंतु खंड विकास अधिकारी इस बिंदु पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है ना ही बे फोन उठा रहे हैं l

सूत्रों की मां ने तो उन्होंने तीन सदस्य कमेटी गठित कर जांच कराई थी जांच कमेटी ने भी जांच करके अपनी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को सौंप दी है परंतु खंड विकास अधिकारी भी जांच रिपोर्ट को दबाए बैठे हैं और वह कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं इसकी शिकायत होने पर मुख्य विकास अधिकारी बरेली ने भी क्यों लड़ियां पुलिस को कार्यवाही करने का आदेश दिया था जिस पर अभी तक कार्यवाही शून्य है

About The Author: Swatantra Prabhat Desk