गोंडा में अवध केसरी सेना के धरने का 14वां दिन 

स्वतंत्र प्रभात विशेष 
संवाददाता गोंडा


अनशन का तीसरा दिन है नीरज सिंह के सूचना अनुसार गोंडा जिला अधिकारी महोदया को अभी  कुछ जानकारी नहीं है कितना दिन से यहां अवध केसरी सैनिक धरना दे रहे हैं तीन दिनों से अनशन भी हो रहा है  गोंडा जनपद जल रहा है विश्वविद्यालय आंदोलन की आग में लेकिन डीएम मैडम को कुछ पता  नहीं है   यहां 14 दिन से अवध केसरी सैनिक गांधी पार्क में धरना दे रहे हैं

 तीन दिनों से अनशन हो रहा है कम से कम एक डॉक्टर की टीम भेज कर  नीरज सिंह के सेहत की जानकारी प्राप्त करें। वरना इस्तीफा दे दे कोई जरूरत नहीं है ऐसे जिलाधिकारी का आज के कार्यक्रम में धरना में कई नाम चीन हस्तियां शामिल हुई। जिसमें गोंडा के पूर्व  अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव  ,हिमांशु श्रीवास्तव  ,सुरेश प्रताप सिंह 

 परसपुर, रामनरेश पांडे  उपेंद्रनाथ तिवारी , हनुमान दत्त भारती , के बी सिंह बाबा छतौनी, रामेंद्र नाथ तिवारी , अखंड सिंह,धोबहा राय, यू एन सिंह , सागर चांदीपुर ,फौजी शिव बचन यादव जी,आदि सभी समाज सेबियो का आगमन हुआ मीडिया से वार्तालाप में भावुक होकर नीरज सिंह बोले गोंडा को विश्वविद्यालय मिलेगा नहीं तो लगातार अनशन होता रहेगा साथ में गोंडा मेडिकल टीम से निवेदन किया की स्वास्थ्य की जांच करने के लिए धरना स्थल पर जरूर पहुंचे

About The Author: Swatantra Prabhat Desk