मोदी जी की स्वच्छता मुहिम अपील का युवाओं में दिखा गहरा उत्साह

 

सुरियावा बुधवार नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में स्वच्छता के प्रति लोगों द्वारा खासकर युवाओं पर इसका गहरा प्रभाव देखा जा रहा है युवाओं द्वारा स्वच्छता महाभियां में बढ़-चढ़कर भाग मैं हिस्सा लिया जा रहा है l

 नगर पंचायत के नए अध्यक्ष विनय चौरसिया एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुरियावां के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ने का संकल्प को बढ़ाते हुए नगर युवाओं से अपील किया गया की स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनकर नगर पंचायत को स्वच्छता की ओर बढ़ाएं जिसका नगर के युवाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा

नगर के यूको द्वारा नगर पंचायत के कर तालाबों को स्वच्छ करने का संकल्प लिया गया जिसमें अभिषेक सुरेश पंकज व अरुण के द्वारा 60 दिन के आदत प्रयास कर बिगत कई वर्षों से, 

जलकुंभी एवं अन्य कचरो से पाते निमाकुड़िया तालाब को स्वच्छ कर दिया इसी तरह तालाब नंबर दो कजरहीय तालाब को विनोद कुमार अर्जुन शिवकुमार वह लव कुश द्वारा 47 दिनों में स्वच्छ कर दिया गया इसी तरह पेउशाला, माता मंदिर एवं मलेपुर, दोनों तालाब पर अजय मुकेश कृष्ण द्वारा लगातार साफ सफाई अभियान किया जा रहा है नगर पंचायत सुरियावा के युवाओं का सफाई अभियान का जो स काफी देखने योग्य है 

इन युवाओं द्वारा सुबह से लेकर लगभग 9:00 बजे तक विशेष रूप से सफाई अभियान में हिस्सा लिया जाता है इनके साफ सफाई हौसले को नगर वासी हुआ नगर पंचायत सुरियावां के युवाओं को पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए ताकि युवाओं का स्वच्छता के प्रति उत्साह बढ़ता रहे और नगर पंचायत सुरियावा स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके l

About The Author: Swatantra Prabhat Desk