जिला अधिकारी के आदेश पर  कोटेदार के उपर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज

सुरियावा स्थानीय थाना के अंतर्गत ग्राम सभा मन शाहपुर, के उचित दर विक्रेता दुकानदार बैजनाथ सरोज के खिलाफ गबन, का मुकदमा स्थानीय थाने में पूर्ति निरीक्षक भदोही द्वारा दर्ज कराया गया मामला ग्राम प्रधान राजेंद्र सरोज द्वारा जिलाधिकारी भदोही को 15-10- 2022 को पत्रक देकर के , बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। 
 
जिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जिसकी जांच के लिए उपअधिकारी भदोही को, निर्देशित किया उप जिलाधिकारी भदोही द्वारा टीम गठित कर मामले का निरीक्षण कराया जिसमें टीम द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट उप जिला अधिकारी को सौंप गई, उपअधिकारी द्वारा, दुकान का लाइसेंस निरस्त कर उक्त दुकान को ग्राम पंचायत मानपुर से संबंध कर दिया गया जिसमें दुकान पर अवशेष राशन 5 कुंतल 41 किलो गेहूं एवं 7 कुंतल 40 किलो चावल मानपुर के दुकानदार को दिया गया लेकिन प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना का चावल 11 कुंतल 55 किलो अवशेष चावलनहीं दिया गया। 
 
जिसके लिए पूर्ति निरीक्षक भदोही द्वारा उक्त दुकानदार को बार-बार दूरभाष एवं नोटिस दिया गया लेकिन दुकानदार द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना का अवशेष 11 कुंतल 55 किलो चावल नहीं दिया जिसके विरुद्ध जिला अधिकारी भदोही के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक भदोही द्वारा दुकानदार बैजनाथ सरोज के खिलाफ सूर्यवान थाने में कालाबाजारी तीन 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। 

About The Author: Abhishek Desk