अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद नई दिल्ली  भागलपुर जिला इकाई ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस समारोह, 

कहा- हर वर्ग के लोगों को न्याय उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य

स्वतंत्र प्रभात
प्रभात कुमार मिश्रा
भागलपुर  (बिहार)

सोमवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद नई दिल्ली भागलपुर जिला इकाई स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता के चित्र पर सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम की शुरुआत की गई

 इस स्थापना दिवस समारोह में सबों में अपने संबोधन में कई बातों को रखा वही भागलपुर जिला इकाई के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि यह स्थापना दिवस 7 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाता है इसके तहत आज हम लोग अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद नई दिल्ली भागलपुर जिला इकाई के द्वारा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किए हैं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है 

हर वर्ग के लोगों को न्याय उपलब्ध कराना और इसी बिंदु पर हम लोग विशेष कार्य करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को उचित न्याय दिलाने के लिए इस संस्था की स्थापना की गई है कार्यक्रम के दौरान परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें कई अधिवक्ताओं ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला, कार्यक्रम के दौरान दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk