बीकापुर: अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को किया प्रेषित

स्वतंत्र प्रभात

बीकापुर अयोध्या। बार काउंसिल के आवाहन पर 3 दिन  हड़ताल की घोषणा के बाद तहसील मुख्यालय बीकापुर में अधिवक्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राजपाल  उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी  बीकापुर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार बीकापुर गरिमा वर्मा को 5 सूत्री मांग पत्र दिया, जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ को तुरंत स्थानांतरण करने दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को पीटने का कार्य किया है उन पर मुकदमा पंजीकृत कराए जाने एवं प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमा दर्ज किया है उसे तुरंत वापस कराए जाने ,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू कराए जाने, हापुड़ में घायल अधिकताओं को तुरंत मुआवजा दिलाए जाने जैसी मांगे शामिल हैं जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय हापुड़ को भी मांग पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई ।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बीकापुर के अध्यक्ष आबाद अहमद ने किया । धरने में मोहम्मद इशाक ,अवध राम यादव ,सीताराम दुबे ,ब्रह्मानंद मिश्रा ,श्याम नारायण पांडे ,राम सजीवन पांडे ,महावीर गुप्ता, राम तेज वर्मा ,बलराम यादव ,बृजेश कुमार यादव  ,मनोज कुमार यादव, सीताराम दुबे ,प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश तिवारी ,अजय कुमार भारती, सबीना रानी ,मोहम्मद शोएब आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP