भदोही के शिक्षक समर बहादुर पटेल उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित।

भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने शिक्षक समर बहादुर पटेल को दी बधाई।

शिक्षक समर बहादुर पटेल को अध्यापकों ने भी दी बधाई

 
 
संतोष कुमार तिवारी
 
 
भदोही। औराई क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बेजवां के प्रधानाध्यापक समर बहादुर पटेल को भदोही जनपद से उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिये चयनित किया गया है। शिक्षक समर बहादुर पटेल के नाम की जानकारी होते ही जनपद के शिक्षकों और समर बहादुर के परिचितों ने बधाई देना प्रारम्भ कर दिया। विदित हो कि औराई के बेजवां में स्थित पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में है। जब समर बहादुर पटेल अगस्त 2009 में कार्यभार संभाले तो इस विद्यालय में बच्चों की संख्या मात्र 76 थी। लेकिन वर्तमान समय में 658 बच्चे कंपोजिट विद्यालय बेजवां में अध्ययन कर रहे है। साथ ही विद्यालय में अध्यापकों के शिक्षण कार्य से भी बच्चे और अभिभावक हमेशा खुश रहते है और विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं की भी व्यवस्था है। जिसमें समरसिबल पम्प, पानी की टंकी, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब समेत भौतिक संसाधन की व्यवस्था है। जहां पर ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जन के सहयोग से कार्य होता है। विदित हो कि विद्यालय में जो साइंस लैब बना है उसे खुद समर बहादुर पटेल ने अपने पैसे से विकसित किया और बाद में लोगों के सहयोग से और भी बेहतर हो सका। भदोही जनपद के बेजवां के प्रधानाध्यापक समर बहादुर पटेल को लोग बधाई दे रहे है। और ऐसे ही हमेशा बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं भी दे रहे है। भदोही जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के तरफ से विभिन्न पैरामीटर को पूर्ण करने के बाद अध्यापक राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन करते है जहां पर विभाग के तरफ से हर बिन्दुओं के परीक्षण और शिक्षक के साक्षात्कार के बाद चयन किया जाता है। भदोही बीएसए ने बताया की भदोही से तीन अध्यापकों का नाम भेजा गया था जहां समर बहादुर पटेल का राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। मालूम हो कि पूरे प्रदेश में हर एक जनपद से एक एक अध्यापकों का उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयन किया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters