देव इंद्रावती डिग्री कॉलेज में होगी योगासन की प्रथम डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप

 
 
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
 
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अंबेडकरनगर द्वारा योगासन स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने की दिशा में बैठक कर प्रथम डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता/चैंपियनशिप आयोजित किए जाने को अन्तिम रूप दिया गया।
 
आयोजन स्थल- देव इंद्रावती डिग्री कॉलेज कटेहरी अंबेडकर नगर तय किया गया है। आयोजन 3 सितंबर 2023 को होना सुनिश्चित है।जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के सभी स्कूल, कालेज और महाविद्यालय से जुड़े योगासन के खिलाड़ियों को पंजीकरण कराते हुए डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
 
अंबेडकरनगर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी के माध्यम से पत्राचार द्वारा प्रतिभाग हेतु अवगत करा दिया गया है। प्रतिभागियों को जनपद प्रतियोगिता से राज्य, और राज्य स्तर प्रतियोगिता से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकेगा और प्रतिभावान खिलाड़ी अपने जनपद का नाम रोशन कर सकेंगे।
 
अभी तक योगासन को हम अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के उद्देश्य से किया करते थे,लेकिन एक खेल के रूप में भारत सरकार की मन्शा के अनुसार योगासन भारत के द्वारा जिसको युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है साथ ही योगासन भारत को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा एसोसिएट मेंबर की सदस्यता प्राप्त है।
 
चैंपियनशिप में राणा रणधीर सिंह प्रबंधक देव इंद्रावती डिग्री कॉलेज कटेहरी को संरक्षक बनाया गया है।बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह,योगासन के मुख्य तकनीकी प्रभारी कमलेश वर्मा,सूर्यभान सिंह, युवा भारत अभियान से जुडे मंडल प्रभारी योगेश पांडे, अंशुमान सिंह, सूरज यादव, देव सुधाकर सिंह,राकेश कुमार सिंह, प्रदीप द्विवेदी, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP