थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान को मिली बड़ी कामयाबी दो चोरियों का किया खुलासा

 चोरी के 14 अदद अंगूठी, 3 जोड़ी पायल सफेद धातु  01 अंगूठी पीली धातु, 15,000 रूपये नगद के साथ 03  अभियुक्त गिरफ्तार

शुकुल बाजार अमेठी।

 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक रामविभू सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शाहपुर औलाद हुसैन गांव होते हुए सत्थिन चौकी की तरफ जा रहे थे कि मंगरौली तिराहे पर पान की गुमटी के पीछे 03 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हे टोका गया तो भगने लगे ।

 जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमतअली से घेर कर पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू बनमानुष पुत्र रामचरन नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या, दूसरे ने शनि कुमार पुत्र रामसजीवन नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या, व तीसरे ने निरहू बनमानुष पुत्र राम बहादुर नि0 चमरी का पुरवा मजरे खण्डासा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बताया ।

 पकड़े गये तीनो व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो सोनू बनमानुस के कब्जे से 14 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अंगूठी पीली धातु व 03 हजार रूपये नगद, शनि कुमार के कब्जे 03 जोड़ी पायल सफेद धातु व 03 हजार रुपये नगद, निरहू बनमानुष के कब्जे से कुल 9 हजार रूपये नगद बरामद हुआ । बरामद जेवरात व रूपयों के बारे में पूछने पर तीनो ने बताया कि यह सब चोरी का है, 

जिसे हम तीनो लोग लगभग 05-06 दिन पूर्व ग्राम बलापुर में मकान के पीछे से दीवाल फांदकर घर में घुस कर चोरी किये थे व लगभग 06-07 दिन पूर्व ग्राम अकरा में एकान्त में बने मकान में दीवाल से चढ़कर घर में घुस कर चोरी किया था, बरामद जेवरात व रूपये उन्ही चोरियों के हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk