विद्युत कटौती से ग्रामीणों की नींद हराम

स्वतंत्र प्रभात 
ब्यूरो प्रयागराज।


इस उमस भरी गर्मी में बिजली की आपूर्ति कम कर दी गई है लोग हैरान परेशान हैं।दिनभर काम काज करने वाले ग्रामीणों में पुरुष महिलाएं बच्चे किसान गृहणी जब रात्रि में चैन की नींद विश्राम चाहते हैं तो बिजली कट जाती है और देर रात में आती है फिर कट जाती है।


चंपापुर फीडर से दर्जनों गावों में विद्युत आपूर्ति होती है ग्रामीण बिजली के अनियमित कटौती से हैरान व परेशान है। विद्युत कटौती रात्रि और दिन में भी की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण बेचैन है नियमानुसार बिजली न आना बार बार बिजली कटौती से ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी मे रात भर जागने के लिए विवश कर रहा है

 ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की कटौती करना है तो दिन में करें रात में कटौती होने के कारण ग्रामीण रात भर सो नहीं पाते हैं। किसानों को अपनी फसलों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है ग्रामीणों ने विद्युत कटौती रोकने की मांग की है। अनियमित रोस्टर से ग्रामीणों में आक्रोश है

 बार बार अधिकारियों से नियमित रोस्टर करने के लिए कहा जाता है लेकिन अनसुना कर देते है जिसके कारण ग्रामीणों मे असंतोष व्याप्त है।चंपापुर फीडर से जंघई, चौका, चनेथू, नेदुला, पतवां, पतैंया, जलालपुर, रस्तीपुर, सोरों, खखैचा, महरछा, झारी, पिलखिनी, भूलेंद्र, अनुवां, बजती, बघेड़ी, सरजूपट्टी आदि गाँवों में विद्युत सप्लाई होती है।

 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk