ड्यूटी से नदारत रहे सफाई कर्मचारी ने किया फर्जी वाडा

स्वतंत्र प्रभात
बरेली

विकासखंड भदपुरा की ग्राम पंचायत सुंदरी में कार्यरत लखीमपुर के सफाई कर्मचारी इंद्रसेन ने अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही से बचने के लिए अपना वेतन प्राप्त करने को प्रधान की फर्जी मुहर व हस्ताक्षर करके वेतन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र विकासखंड कार्यालय में जमा कर दिया सुंदरी की ग्राम प्रधान सुनीता देवी के पति बंटू ने इसकी लिखित शिकायत विकास खंड कार्यालय पर की को पता चला के उसने फर्जी मोहर हस्ताक्षर करके वेतन निकालने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है

 इधर सुनीता देवी ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत ब्लॉक कार्यालय में पहुंचने पर अफरा तफरी  मच गई इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने अपना कृत्य स्वीकार किया इसके बाद सफाई कर्मचारी का वेतन रोक दिया गया है ए डी ओ पंचायत रणजीत सिंह ने बताया सफाई कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी इस बाबत भदपुरा के खंड विकास अधिकारी भगवान दास से संपर्क करना चाह परंतु उनका फोन नहीं लगा 

जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से हुई वार्ता पर उन्होंने स्वतंत्र प्रभात को बताया इतना खराब कृत्य करने वाले सफाई कर्मचारी के प्रत्यय जैसे ही कागज प्राप्त होगा उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

About The Author: Swatantra Prabhat Desk