जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीसीसी डीएलआरसी की बैठक हुई आयोजित

स्वतंत्र प्रभात:⁠-मनोज पाण्डेय 
 
सुलतानपुर
 
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में डीसीसी डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, बैंकों में आधार बनाने की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
 
किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पीएमईजीपी योजना, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इंडिया योजना, अटल पेंशन योजना एवं एनआरएलएम योजना की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। 
 
  बैठक में पीएम स्वनिधि योजना में पंजाब नेशनल बैंक में 310 और भारतीय स्टेट बैंक में 231 वितरण हेतु लंबित पत्रावलियाँ रहने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा गम्भीरता से लिया गया। डाक अधीक्षक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने से डाकघर में बनने वाले आधार की समीक्षा नहीं सकी और जिलाधिकारी महोदया द्वारा पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
 
एनआरएलएम योजनान्तर्गत बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा कम क्रेडिट लिंकेज किये जाने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में यूको बैंक, एक्सिस बैंक, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक से प्रतिभाग न किये जाने जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक, सुलतानपुर निर्देशित किया गया। 
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 मनोज कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पीओ डूड संजीव यादव, उप कृषि निदेशक रामश्रय यादव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक नितिन कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अभिनव द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग संखवार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक रोहित बाजपेई सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters