कुशीनगर : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोपालगढ़ का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोपालगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं रक्तचाप एवं शुगर की जांच उपस्थित सी एच ओ पूनम से करवा कर देखा गया।मौके पर उपस्थित रोगियों से संवाद कर उपचार एवं शुगर, रक्तचाप जांच की स्थिति एवं अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया। मौके पर उपस्थित सी एच ओ पुनम से प्रतिदिन रोगियों की संख्या,दवाइयों के प्राप्ति रजिस्टर ,स्टॉक मेडिसिन रजिस्टर,टेलीकंसलटेंसी ,रोगियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था , ई कवच की प्रगति तथा आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति की जानकारी ली एवं शौचालय तथा मोटर की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। सी एच ओ द्वारा बताया गया कि यहां सेंटर पर प्रतिदिन 15 से 20 रोगी आते है जिनका उपचार किया जाता है एवं आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। टेली कंसलटेंसी मोबाइल की सहायता तथा लैपटॉप के द्वारा किया जाता है। आयुष्मान कार्ड तथा शुगर जांच, बी पी जांच के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया तथाक्रम में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने तथा मोटर, शौचालय की सुविधा में सुधार तथा स्टॉक, एक्सपायरी पंजीका अद्यतन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया, उपजिलाधिकारी कसया एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP