मिल्कीपुर में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, 18 घंटे के बजाय 8 घंटे मिल रही लाइट

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर अयोध्या  उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट से तहसील क्षेत्र के लोग परेशान हैं। शहर से गांव तक बिजली कटौती से हाहाकार मच रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर ध्वस्त हो गया है। लोगों को 8 घंटे भी बिजली मिल पाना मुश्किल हो रहा है। पूरे तहसील  क्षेत्र में दिन-रात की कटौती ने गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया है।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कुमारगजं , इनायत नगर, खांडसा, तुरश्मपुर ,अमानीगंज उपकेंद्र क्षेत्र के  हजारों हजार विद्युत उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान रहे। कुमारगजं उपकेंद्र क्षेत्र में रात करीब नौ बजे से डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इसके बाद 10 से 15 मिनट पर ट्रिपिंग जारी रही।खण्डासा उपकेंद्र क्षेत्र में सोमवार रात करीब नौ बजे से दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद रात भर बिजली की आवाजाही जारी रही। मंगलवार भोर में फिर आपूर्ति ठप हो गई। साढ़े आठ बजे आपूर्ति शुरू हुई। खडबडिया उपकेंद्र क्षेत्र में सोमवार रात नौ बजे से तीन घंटे आपूर्ति ठप रही। इसके बाद भी बिजली की आवाजाही मंगलवार सुबह तक जारी रही।अमानीगंज उपकेंद्र क्षेत्र में रात पौने नौ बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति रात 12 बजे बहाल हुई। इसके बाद रात दो बजे से आधे घंटे बाधित रही। मंगलवार कि सुबह भी तहसील क्षेत्र के सभी क्षेत्रों पर विद्युत की आवाजाही जारी है ।

राम कुमार, रामजीत मौर्य, देवीदीन पाण्डेय, राहुल सिंह, पंकज शुक्ला, तेजबाली, वेद प्रकाश, राहुल मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, जुबेर अली, राम तीरथ, राम अंजोर, माता प्रसाद, रामरूप मौर्या, देवी प्रसाद चौबे, राममिलन, त्रियुगी नारायण तिवारी सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बार-बार लाइट की आवाज आई से धान व गन्ने की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते फैसले खराब हो जा रही है एक और तो बारिश नहीं हो रही है दूसरी ओर विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है ऐसे में कैसे फसलों की सिंचाई करें। लाइट आए या ना आए बिजली का बिल तो देना ही पड़ेगा हर तरफ से किसान ही परेशान हो रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP