हर हर महादेव के जयघोष के साथ भक्तों ने किया दुग्धेश्वर नाथ का जलाभिषेक

रूद्रपुर, देवरिया। दूसरी काशी के रूप में विख्यात दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर शिव भक्तों ने सोमवार को हर हर महादेव की जय घोष के साथ बाबा का अभिषेक किया और मन्नत मांगी। मंदिर परिसर में उपनगर के समाज सेवियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बाबा का प्रसाद लिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित दूधेश्वर नाथ का बड़ा महात्मय है। सावन मास व पुरुषोत्तम मास में भगवान भोले के भक्त दूर-दूर से आकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं। सोमवार व शुक्रवार को मंदिर में अद्भुत भीड़ लगती है। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सोमवार को भी जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के गर्भगृह में पीछे से प्रवेश कराया जा रहा था। भगवान शिव, माता पार्वती, बजरंगबली, गणेश जी महाराज व  विष्णु भगवान की पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया। मंदिर परिसर में विगत दो माह से चल रहे मेले में दूर-दूर से व्यापारी भी आते हैं। लोग-बाग मेले में जमकर खरीदारी करते हैं।  31 अगस्त तक चलने वाले सावन मास में मंदिर में भगवान भोलेनाथ की गूंज सुनाई देगी और जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा रहेगा।

About The Author: Swatantra Prabhat UP