हेमेन्द्र क्षीरसागर बाल संरक्षण और कल्याण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

आयोग अध्यक्ष बिसेन, आयुष मंत्री कावरे और कलेक्टर मिश्रा ने भेंट किया प्रशस्ति पत्र

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट। बाल कल्याण समिति बालाघाट के सदस्य का बखूबी दायित्व निभाने वाले हेमेन्द्र क्षीरसागर को बाल देखभाल, सुरक्षा, संरक्षण और कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को जिला प्रशासन, बालाघाट ने प्रशंसनीय माना। उनकी उत्कृष्ट सेवाएं के दृष्टिगत उन्हें जिला स्तरीय,  स्वतंत्रता दिवस समारोह, 15, अगस्त 2023 को मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक- बालाघाट  गौरीशंकर बिसेन, प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर 'नानो' कावरे और कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालाघाट डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने हेमेन्द्र क्षीरसागर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। 

सम्मान मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी: क्षीरसागर

इस अवसर पर भावविभोर श्री क्षीरसागर ने मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन और स्नेही जनों का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह मेरे जीवन का अस्मरणीय, गौरवशाली ऊर्जा से ओतप्रोत क्षण है। निश्चित ही बाल अधिकार और जनसरोकार के लिए यह पल मेरा सदा-सर्वदा मार्ग प्रशस्त करेंगा। मुझ जैसे छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता को दिया गया यह सम्मान मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी है, जो चिरस्थाई रहेंगी। हेमेन्द्र क्षीरसागर को एक बाल अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर मिले इस सम्मान के लिए उन्हें गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रदेश व जिले वासियों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters